scorecardresearch
 

दिल धड़कने दो की शूटिंग पर रणवीर सिंह के जिंमिंग टिप्स

यूं तो रणवीर सिंह की क्रेजिनेस के किस्से सभी को पता है लेकिन इस बात का एहसास उनकी को-स्टार ऋद्धिमा सूद को भी हो चला है. जोया अख्तर निर्देशित फिल्म ‘दिल धडकने दो’ में रणवीर सिंह के साथ काम कर रहीं ऋद्धिमा सूद इस फिल्म के साथ जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखनेवाली हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और उनकी को-स्टार ऋद्धिमा सूद
रणवीर सिंह और उनकी को-स्टार ऋद्धिमा सूद

यूं तो रणवीर सिंह की क्रेजिनेस के किस्से सभी को पता है लेकिन इस बात का एहसास उनकी को-स्टार ऋद्धिमा सूद को भी हो चला है. जोया अख्तर निर्देशित फिल्म ‘दिल धडकने दो’ में रणवीर सिंह के साथ काम कर रहीं ऋद्धिमा सूद इस फिल्म के साथ जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखनेवाली हैं.

Advertisement

ऋद्धिमा बताती हैं, 'आपको जानकर हैरानी होगी कि रणवीर सिंह से मेरी मुलाकात सेट से ज्यादा जिम में होती थी. मैं किसी भी समय जिम में जाऊं मुझे रणवीर सिंह मिल ही जाते थे. कई बार मुझे ऐसा लगता जैसे उन्होंने जिम में अपना बोरिया बिस्तर बिछा लिया हो. खैर यह बात तो मैंने उनसे शेयर नहीं की लेकिन हां रणवीर ने मुझे कुछ एक्सरसाइज सिखाई जो मेरे लिए फायदेमंद रहे. इसके अलावा उन्होंने मेरे जूतों पर भी मुझे अच्छा खासा लेक्चर दिया. दरअसल मै योग करती हूं लेकिन कभी-कभी जिम में जाकर ट्रेड मिल पर कुछ देर दौड भी लेती थी.'

ऋद्धिमा ने आगे बताया, 'मेरे जूतों को देखकर रणवीर ने कहा, ‘तुम गलत जूते पहनकर दौड़ रही हो. इसका फायदा तो कुछ नहीं होगा लेकिन हां यह संभव है कि तुम ट्रेड मिल पर गिर जाओ या अपनी एड़ी की हड्डियां तुडवा बैठो.’ सच कहूं तो मुझे जूतों के बारे में कोई जानकारी नहीं. मेरे लिए स्पोर्ट्स शू का मतलब है जिमिंग शू लेकिन थैंक्स रणवीर ने मुझे इसके बारे में बताया. अगर मैं यह कहूं तो गलत नहीं होगा कि फिल्म इंडस्ट्री के डूज़ एंड डोंट्स यदि प्रियंका ने सीखाए तो रणवीर सिंह से मैंने जिमिंग टिप्स लिए.'

Advertisement
Advertisement