रणवीर सिंह अकसर दीपिका पादुकोण संग अपने कथित रिश्ते को लेकर कुछ भी साफ तौर से कहने से बचते आए हैं. लेकिन कई बार वह बातों बातों में ही बहुत कुछ अपने इस रिश्ते के बारे में कह ही जाते हैं. लेकिन हाल ही में बाजीराव मस्तानी स्टार रणवीर ने दीपीका अदाकारा को एक अच्छी बेटर हाफ और बहुत खूबसूरत महिला करार दिया है.
हालांकि दोनों एक दूसरे के प्रति अपने स्नेह को सार्वजनिक तौर पर इजहार करने से झिझकते नहीं है, पर शब्दों का चयन बेहद सावधानी से करते हैं. बीती रात एक अवॉर्ड समारोह में रणवीर ने दीपिका को अपनी बेटर हाफ कह कर संबोधित किया तो लोग चौंक गए. वह मंच पर सबसे ज्यादा स्टाइलिश जोड़ी का पुरस्कार लेने के लिए आए और अपने भाषण में उन्होंने कहा, 'यह बेस्ट जोड़ी के लिए है और जोड़ी की बेटर हाफ अभी यहां नहीं है, लेकिन मैं आपकी शुभकामनाएं उन तक पहुंचा दूंगा.'
रणवीर ने इस अवॉर्ड को पाकर कहा, 'मेरे पास सबसे खूबसूरत महिला है... सब का शुक्रिया. दीपिका टीओआईएफए 2016 में नहीं आ सकीं क्योंकि वह हॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज की टोरंटों में शूटिंग कर रही हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की तारीफ की हो. इससे पहले दीपिका पादुकोण को जब विमेन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया था तब भी रणवीर ने दीपिका के बारे में कहा था, 'मुझे दीपिका पर बहुत बहुत गर्व है, वह बहुत ही प्यारी लड़की हैं. वह बेहद नरम दिल. वह चैंका देने वाली अपनी सफलता के बाद भी विनम्र हैं.'
टीओआईएफए 2016 अवॉर्ड समारोह में दीपिका और रणवीर स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' ने पांच अवॉर्ड्स अपने नाम किए.