scorecardresearch
 

रणवीर सिंह ने आमिर से कहा, एक्टर नहीं, मैं हिंदी फिल्मों का हीरो बनना चाहता था

रणवीर सिंह ने हीरो बनने का सपना छोड़कर क्रिएटिव राइटिंग का रास्ता पकड़ लिया. क्रिएटिव राइटिंग सीखने के लिए विदेश गए थे.

Advertisement
X
इंडिया टूडे अनफॉरगेटेबल में आमिर खान और रणवीर सिंह
इंडिया टूडे अनफॉरगेटेबल में आमिर खान और रणवीर सिंह

Advertisement

रणवीर सिंह ने आमिर से कहा कि मैं एक्टर नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों का हीरो बनना चाहता था. मौका था 'इंडिया टुडे अनफॉरगेटेबल' का जहां आमिर खान और रणवीर सिंह दोनों ही अपनी फिल्मी करियर पर खुलकर बात कर रहे थे.

आमिर, रणवीर से जानना चाहते थे कि नॉन फिल्मी बैकग्रांउड से होने के बावजूद भी इंडस्ट्री में ये मुकाम कैसे हासिल किया? जिसके जबाव में रणवीर ने कहा, 'जितना मुझे याद है मैं एक्टर नहीं बनना चाहता था. मैं सिर्फ हिंदी फिल्मों का हीरो बनना चाहता था. ना ही हॉलीवुड, ना ही ऑफ बीट फिल्में, सिर्फ मेनस्ट्रीम हिंदी फिल्में ही मुझे आकर्षित करती थीं.'

2016 में पहले दिन की कमाई के मामले में ये फिल्में रही टॉप पर

रणवीर ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री से ना होते हुए यहां अपनी एक जगह बनाना किसी के लिए भी काफी मुश्किल है. साल 2000 में इंडस्ट्री में बहुत भाई-भातीजावाद था, ऐसे में एक मौका मिलना काफी मुश्किल था. इसलिए ये रास्ता छोड़कर क्रिएटिव राइटिंग की तरफ चला गया. क्रिएटिव राइटिंग सीखने के लिए विदेश गया.'

Advertisement

आमिर की ये 5 मूवीज सिखाती हैं जिंदगी के सबक

'विदेश से लौटकर कई एक्टिंग क्लासेस ज्वाइन की, थिएटर किया. असिस्टेंट डायरेक्टर भी बना लेकिन कुछ नहीं हुआ. तभी एक दिन यशराज फिल्म से एक कॉल आई की उन्हें फिल्म के लिए एक नए लड़के की तलाश है. बस वहीं से ये सफर शुरू हो गया.'


Advertisement
Advertisement