आने वाली 6 जुलाई को रणवीर सिंह 30 साल के हो जाएंगे. इस मौके पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग से रणवीर को 4 दिनों की छुट्टी दी है जिससे वह अपना जन्मदिन मना सकें.
रणवीर सिंह कंधे में चोट के बावजूद इन दिनों 12 -12 घंटे काम करके संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी ' की शूटिंग पूरी कर रहे हैं.
अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' के अनुसार संजय लीला भंसाली ने रणवीर को छुट्टी दे दी है और छुट्टी के दौरान फिल्म की शूटिंग पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी ' में रणवीर सिंह के साथ प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण काम कर रही हैं. 'बाजीराव मस्तानी' 2016 में रिलीज की जायेगी.