scorecardresearch
 

नेपोटिज्म पर अनुराग कश्यप-रणवीर शौरी में ट्विटर वॉर, 'कौन चापलूस' पर छिड़ी बहस

एक्टर रणवीर शौरी ने एक ट्वीट कर बॉलीवुड के इस तबके को निशाने पर लेने की कोशिश की. रणवीर शौरी ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस ट्वीट को अपने ऊपर एक निशाना माना.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप और रणवीर शौरी
अनुराग कश्यप और रणवीर शौरी

Advertisement

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड में आपसी कलह काफी बढ़ गई है. इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. रोज किसी ना किसी सेलेब्स के बीच ट्विटर वॉर छिड़ जाती है. अब एक्टर रणवीर शौरी और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ भी कुछ ऐसा ही होता दिखा है.

रणवीर शौरी ने किसे बताया चापलूस?

हाल ही में कंगना रनौत ने सुशांत मामले में कई चौंकाने वाली बातें बताई थीं. उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर भी बॉलीवुड को आड़े हाथों लिया था. अब एक्टर रणवीर शौरी ने भी एक ट्वीट कर बॉलीवुड के इस तबके को निशाने पर लेने की कोशिश की. रणवीर ने ट्वीट में लिखा- इस इंडस्ट्री में कई ऐसे योद्धा हैं जो अब मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के चापलूस बन गए हैं. ये वहीं लोग हैं जो पहले इसी सिस्टम के खिलाफ लगातार बोला करते थे, लेकिन ये सिर्फ तब तक जारी रहा जब तक उन्हें बॉलीवुड में एंट्री नहीं मिल गई. ये तो हिपोक्रेसी है.

Advertisement

अब रणवीर शौरी ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस ट्वीट को अपने ऊपर एक निशाना माना. उन्होंने तल्ख टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया- क्या आपको सच में ऐसा लगता है रणवीर. आप कहना क्या चाहते हैं. ठीक से बताइए. कौन किसकी चापलूसी कर रहा है.

अनुराग के इस सवाल रणवीर ने साफ-साफ कह दिया कि वे किसी पर भी कीचड़ नहीं उछालना चाहते हैं. वो ट्वीट कर कहते हैं- मैं जो कहना चाहता हूं वही कह रहा हूं. मैंने साफ-साफ अपनी बात कही है, कोई सफाई की जरूरत नहीं है. मैं किसी का नाम लेकर कीचड़ उछालने में विश्वास नहीं रखता. बस कुछ लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि वे कहां से आते हैं.

अनुराग-रणवीर के बीच ट्विटर वॉर

ये बहस यही पर खत्म नहीं हुई. अनुराग ने कई ट्वीट कर दावा किया कि उन्होंने आउटसाइडर्स को सबसे ज्यादा मौका दिया है. वहीं उन्होंने रणवीर पर लोगों को भटकाने, नरेटिव बदलने तक का आरोप लगाया. सोशल मीडिया पर ये ट्विटर वॉर वायरल है.

सुशांत पर लगे मीटू आरोपों पर बोलीं संजना- हम अपना-अपना सच जानते थे

रोडीज फेम रणविजय के पास इस चीज का तगड़ा कलेक्शन, शेयर की फोटो

हर कोई इस बहस में कूद अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इस समय क्योंकि कंगना और अनुराग में भी तल्खी देखने को मिल रही है, इसलिए लोग भी डायरेक्टर को ही ज्यादा ट्रोल करते दिख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement