scorecardresearch
 

तलाक के बाद भी कोंकणा और रणवीर हैं दोस्त

अभिनेत्री पत्नी कोंकणा सेन शर्मा से अलग होने की हाल में घोषणा करने वाले अभिनेता रणवीर शौरी ने कहा है कि उनकी अब भी कोंकणा से दोस्ती है.

Advertisement
X
कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी
कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी

अभिनेत्री पत्नी कोंकणा सेन शर्मा से अलग होने की हाल में घोषणा करने वाले अभिनेता रणवीर शौरी ने कहा है कि उनकी अब भी कोंकणा से दोस्ती है. पिछले महीने चार साल के बेटे हारून के माता पिता इस दंपति ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर अलग होने की घोषणा की थी.

Advertisement

रणवीर ने कहा , 'हमारे बीच चीजें पूरी तरह से आपसी सहमति वाली हैं. हमने जो फैसला किया है वह परिपक्व है. हम अब भी मित्र हैं. हमारा एक बच्चा है और हम एकसाथ मिलकर उसकी देखभाल कर रहे हैं. इसमें और कुछ नहीं है...इस में कोई मसाला नहीं है.'

रणवीर और कोंकणा ने साल 2010 में शादी की थी. उन्होंने 'ट्रैफिक सिग्नल', 'मिक्स्ड डब्ल्स', 'आजा नचले' जैसी फिल्मों में एकसाथ काम किया.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement