scorecardresearch
 

रणवीर के इस गाने ने बनाया रिकॉर्ड, मिले 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज

बेफिक्रे फिल्म के गाने नशे सी चढ़ गई है को यूट्यूब पर मिले 300 मिलियन व्यूज.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और वाणी कपूर
रणवीर सिंह और वाणी कपूर

Advertisement

साल 2016 में आई बॉलीवुड फिल्म बेफिक्रे के नाम एक रिकॉर्ड जुड़ा है. इस फिल्म का गाना 'नशे सी चढ़ गई', पहला ऐसा हिंदी गाना बन गया, जिसे यू-ट्यूब पर 300 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने को अरिजित सिंह ने गाया है. विशाल शेखर ने म्यूजिक कंपोज किया है और इसे लिखा है जयदीप साहनी ने.

बताया जाता है कि इस गाने से जुड़ा यह पहला रिकॉर्ड नहीं है. YRF के Youtube channel पर लॉन्च किए जाने के एक साल के अंदर ही इस गाने को 275 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे.  किसी हिंदी गाने के लिए यह भी अपनी तरह का पहला रिकॉर्ड था.अब जब इसे यू-ट्यूब पर 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये किसी हिंदी गाने का नाम से जुड़ा पहला रिकॉर्ड बन गया है, तो इसकी खुशी ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रही है. गाने से जुड़े सभी सेलेब्स इसे लेकर ट्विट कर चुके हैं.

इस रिकॉर्ड के सामने आने के बाद से ही इस गाने से जुड़े सभी सेलेब्स ट्विटर पर अपनी फीलिंग्स शेयर कर रहे हैं. रणवीर सिंह ने ट्वीट किया है, इसकी मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी.

Advertisement

वाणी ने भी इस बारे में अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की है.

Advertisement
Advertisement