एक तरफ संजय लीला भंसाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए दीपिका पर करोडो़ं रुपये बरसाने को राजी हैं. दूसरी तरफ फिल्म के हीरो ने फिल्म के लिए अपनी फीस आधी कर दी है.
हाल ही में अजय देवगन ने कहा कि पैसों के चलते उन्होंने फिल्म को ना कहा था. लेकिन रणवीर के पास इस फिल्म के करने की कई वजह थी. फिल्म 'गोलियों की रासलीला' ने रणवीर सिंह का करियर ग्राफ बढ़ाया है. इसके अलावा लेडी लव दीपिका के साथ एक और फिल्म में रोमांस करने का मौका मिल रहा है. तीसरी बात ये कि फिल्म के बारे में पिछले 14 सालों से भंसाली प्लानिंग कर रहे हैं और फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में अगर रणवीर ने फिल्म के लिए ये कदम उठाया है तो, उनके लिए फायदे का ही सौदा है.
इससे पहले शाहिद कपूर ने भी विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर फ्री में की है. फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.