scorecardresearch
 

बॉलीवुड प्रोड्यूसर करीम मोरानी पर रेप, ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज, दिल्ली की छात्रा ने लगाया आरोप

करीम मोरानी फिल्मी दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं. वो चेन्नई एक्सप्रेस, दम और योद्धा जैसी कई फिल्में बना चुके हैं. इसके अलावा मोरानी शाहरुख खान स्टारर दिलवाले के सह-निर्माता भी थे. वो फिल्म हैप्पी न्यू ईयर और Ra. One के असोसिएट प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं.

Advertisement
X
करीम मोरानी पर बलात्कार का आरोप
करीम मोरानी पर बलात्कार का आरोप

Advertisement

मशहूर बॉलीवुड प्रोड्यूसर करीम मोरानी पर हैदराबाद पुलिस ने बलात्कार और ब्लैकमेल का केस दर्ज किया है. मोरानी के खिलाफ दिल्ली की एक बीबीए छात्रा ने पिछले हफ्ते हैदराबाद के हयातनगर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने उन पर IPC की 376, 417, 342, 506, 493 धाराएं लगाई हैं.

कौन हैं मोरानी?

करीम मोरानी फिल्मी दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं. वो चेन्नई एक्सप्रेस, दम और योद्धा जैसी कई फिल्में बना चुके हैं. इसके अलावा मोरानी शाहरुख खान स्टारर दिलवाले के सह-निर्माता भी थे. वो फिल्म हैप्पी न्यू ईयर और Ra.One के असोसिएट प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं. मोरानी पर 2G स्पेक्ट्रम घोटाले के दो अलग-अलग मामलों में शामिल होने का आरोप है. वो साल 2014 में उस वक्त सुर्खियों में आए जब उनके घर के बाहर कुछ लोगों ने फायरिंग की. बाद में अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी की गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली. मोरानी की बेटी जोया मोरानी भी एक्ट्रेस हैं.

Advertisement
Advertisement