दिल्ली कोर्ट ने फिल्म 'पीपली लाइव' के को-डायरेक्टर महमूद फारुकी पर अमेरिकन रिसर्च स्कॉलर के साथ रेप करने के आरोप तय किए हैं.
डायरेक्टर महमूद फारुकी पर 30 साल की अमेरिकन रिसर्च स्कॉलर ने 28 मार्च को उनका रेप करने का आरोप लगाया था जिसके चलते महमूद फारुकी के खिलाफ 30 पन्नों की एक चार्जशीट बनाई गई थी. अमेरिकन रिसर्च ने आरोप लगाया था कि महमूद फारुकी ने 28 मार्च को सुखदेव विहार में स्थित अपने घर पर उनका रेप किया था. इस घटना के चलते पीड़ित महिला ने 28 मार्च को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में यह मामला दर्ज कराया था. इस शिकायत के बाद महमूद फारुकी 20 जून से न्यायिक हिरासत में हैं.
कोर्ट ने इस मामले की आगे की कार्यवाही के लिए 9 सितम्बर, 10, 11, 14, 15 और 16 सितंबर की तारीख तय की है. साथ ही कोर्ट ने निश्चित तारीख पर गवाहों की उपस्थिति तय करने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात करने के लिए दिल्ली पुलिस की डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) को निर्देश दिया है.