scorecardresearch
 

यो यो हनी सिंह के नए गाने ब्लू आइज को दो दिन में मिले 20 लाख से ज्यादा हिट

चेन्नई एक्सप्रेस के थलाईवा और बॉस के टाइटल सॉन्ग की कामयाबी के बाद हर किसी की जुबान पर पंजाबी रैपर योयो हनी सिंह का नाम चढ़ा है. ऐसे में शनिवार को रिलीज हुए हनी सिंह के नए गाने ‘ब्लू आईज हिप्नोटाइज करती है मैंनू’ को जब जबरदस्त कामयाबी मिली,

Advertisement
X
रैपर योयो हनी सिंह
रैपर योयो हनी सिंह

चेन्नई एक्सप्रेस के थलाईवा और बॉस के टाइटल सॉन्ग की कामयाबी के बाद हर किसी की जुबान पर पंजाबी रैपर योयो हनी सिंह का नाम चढ़ा है. ऐसे में शनिवार को रिलीज हुए हनी सिंह के नए गाने ‘ब्लू आईज हिप्नोटाइज करती है मैंनू’ को जब जबरदस्त कामयाबी मिली, तो किसी को ज्यादा अचरज नहीं हुआ. इस गाने को यू ट्यूब पर अपने ऑरिजिनिल अपलोड में ही अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.गाने में रैप भी हनी सिंह का है और बाकी का गाना और डांस भी. आप खुद ही देख लें ये गाना. क्लिक करें

Advertisement

Advertisement
Advertisement