scorecardresearch
 

गली बॉय का मुराद गरीब था पर मैं नहीं, मेरा स्ट्रगल अलग था: रैपर नेजी

फिल्म गली बॉय को इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर खिताब के लिए नॉमिनेट किया गया है. ये कहानी कुछ हद तक मुंबई के रैपर नावेद उर्फ नेजी से प्रेरित थी. इंडिया टुडे के माइंडरॉक्स 2019 के सेशन के दौरान रैपर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर बात की.

Advertisement
X
रैपर नावेद उर्फ नेजी
रैपर नावेद उर्फ नेजी

Advertisement

फिल्म गली बॉय को इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर खिताब के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस फिल्म की कहानी में रणवीर सिंह ने एक ऐसे लोअर क्लास रैपर का किरदार निभाया था जो रैप के जरिए अपनी जिंदगी बदल देता है. ये कहानी कुछ हद तक मुंबई के रैपर नावेद उर्फ नेजी से प्रेरित थी. इंडिया टुडे के माइंडरॉक्स सेशन के दौरान रैपर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर बात की. इस सेशन को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया था.

उन्होंने कहा कि 'फिल्म में जो दिखाया गया है, वो सब सच नहीं है. थोड़ा बहुत उसमें मेरी जिंदगी से इंस्पीरेशन लेकर कहानी को काल्पनिक बनाया गया है. देखा जाए तो हकीकत कुछ और है. मेरी लाइफ में अलग संघर्ष थे, जो संघर्ष फिल्म में दिखाए गए हैं कि वो गरीब लड़का रहता है, वो गली से आता है. गली से तो मैं भी आता हूं लेकिन मेरे संघर्ष अलग है. मेरे पास पैसों की कमी नहीं है, पैसे हैं मेरे पास. मेरे पापा दुबई में काम कर रहे हैं. कंवेंट स्कूल में जा रहा हूं, एजुकेशन अच्छी है, ये सब चीज पहले से अच्छी थी.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा नहीं है कि मैं मवाली था बहुत. मुझे फैमिली से लड़ना पड़ा कि मुझे रैप और हिपहॉप करना है लाइफ में. मुझे और कुछ नहीं करना है. डॉक्टर इंजीनियर नहीं बनना. मुझे आपके बताए रास्ते पर नहीं चलना है. मैं अपना तरीका खुद चुनूंगा. ये प्रॉब्लम घर, सोसाइटी में था. लोग समझते नहीं कि रैप क्या होता है. उन लोगों को लगता है कि ये बाहर का कल्चर फॉलो कर रहा है. रैप में भी पोएट्री है और शेरो शायरी है. फिर धीरे-धीरे उन्हें समझ आया कि रैप भी हमारे कल्चर का हिस्सा हो सकता है तो शुरुआत में मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा था.'

गौरतलब है कि 'गली बॉय' में रणवीर सिंह ने एक रैपर लड़के का रोल किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. साथ ही ये फिल्म इस साल आधिकारिक ऑस्कर एंट्री के तौर पर शामिल हुई है.फिल्म की कहानी गली रैपर नेजी और डीवाइन की जिंदगी से प्रेरित थी.

Advertisement
Advertisement