अमेरिका में शूटिंग की नई वारदात सामने आई है. लॉस एंजेलिस में शूटिंग की घटना में रैपर की मौत हो गई. रैपर का नाम निप्से हसल बताया जा रहा है. सीएनएन ने लॉस एंजेलिस पुलिस के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि घटना रविवार दोपहर की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रैपर को स्लॉसन एवेन्यू और क्रेन्शॉ बुलेवार्ड के क्षेत्र के नजदीक उसके कपड़े के स्टोर के पास गोली मारी गई. शूटिंग में दो और लोग भी जख्मी हुए हैं. अभी तक घटना में शामिल संदिग्धों की पहचान नहीं हो पाई है. बताते चलें कि ट्विटर पर रैपर का आखिरी संदेश था, "ताकतवर दुश्मन होना एक आशीर्वाद है."
View this post on Instagram
@Puma X Marathon #VictoryLap The Rap Album Of The Year Available Now🏁
Advertisement
View this post on Instagram
कौन है रैपर
2010 में रैपर हसल ने रिकॉर्ड लेबल ऑल मनी इन की स्थापना की थी. इसे उन्होंने अपने पांचवें मिक्सटेप 'द मैराथन' की रिलीज के साथ शुरू किया था. हसल ने केंड्रिक लेमर ड्रेक, वाईजी, टाय डोलो साइन, मीक मिल और यंग जैसे सफल आर्टिस्ट्स के साथ काम किया. रैपर की मौत के बाद तमाम सेलिब्रिटीज और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है. कई लोगों ने अमेरिका में आए दिन शूटिंग की घटनाओं की आलोचना भी की है.