म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और रैपर योयो हनी सिंह का सोनाक्षी सिन्हा वाले गाने का टीजर रिलीज हो गया है.इस गाने का नाम है देसी कलाकार. इसे लिखा, गाया और कंपोज किया है योयो हनी सिंह ने.
इसमें दिखाए फुटेज के हिसाब से तुक्का लगाएं तो योयो हनी सिंह कोई माफिया बने नजर आते हैं. एक जिंदगी बीच किनारे आलीशान घर में गर्लफ्रेंड के साथ. दूसरी भागदौड़ भरी, जिसमें पीछे कार और ऊपर हेलिकॉप्टर पर सवार है पुलिस. आगे वाली कार में हैं योयो और साथ में उनकी पार्टनर इन क्राइम सोनाक्षी.
हाई प्रॉडक्शन कॉस्ट वाले इस वीडियो को बनाया है डायरेक्टर गिफ्टी ने. 17 अगस्त को रिलीज हुए इस वीडियो टीजर को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. पूरा गाना 26 अगस्त को रिलीज होगा.
देखें सोनाक्षी और योयो हनी सिंह के वीडियो सॉन्ग देसी कलाकार का टीजर