पहले पंजाबी और अब बॉलीवुड की फिल्मों में अपने रैप से जलवा दिखाने वाले यो यो यनी सिंह का लेटेस्ट वीडियो सॉन्ग खलारा आज रिलीज हो गया. यह वीडियो रोडीज फेम रणविजय सिंघा और यार अन्मुल्ले गाने से मशहूर हुए शेरी मान की फिल्म इश्क गरारी से लिया गया है. इन दिनों हनी सिंह का गाया अक्षय कुमार की फिल्म बॉस का टाइटल ट्रैक हिट हो रहा है. इसके अलावा चेन्नई एक्सप्रेस का गाना थलाईवा भी यो यो हनी सिंह ने ही गाया है.
अगर आप हैं यो यो हनी सिंह के फैन, तो ये रहा उनका ब्रैंड न्यू गाना, खलारा: