scorecardresearch
 

माधुरी दीक्षित की फिल्म डेढ़ इश्किया में हनी सिंह का गाना, हॉर्न ओके प्लीज

रैपर योयो हनी सिंह का माधुरी दीक्षित की कमबैक फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ में भी एक गाना है. इसे हनी सिंह के अलावा सुखविंदर सिंह और अनुष्का मनचंदा ने भी गाया है. गाने के बोल हैं ‘हॉर्न ओके प्लीज’.

Advertisement
X
हॉर्न ओके प्लीज में नजर आ रहे हैं अरशद और नसीर
हॉर्न ओके प्लीज में नजर आ रहे हैं अरशद और नसीर

रैपर योयो हनी सिंह का माधुरी दीक्षित की कमबैक फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ में भी एक गाना है. इसे हनी सिंह के अलावा सुखविंदर सिंह और अनुष्का मनचंदा ने भी गाया है. गाने के बोल हैं ‘हॉर्न ओके प्लीज’. आपको लग रहा होगा कि ये अंग्रेजी टोन का गाना है. मगर नहीं, ये गाना पूरे भोपाली अंदाज में गाया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म के दो मेन किरदार, खालू जान (नसीरुद्दीन शाह) और बब्बन मियां (अरशद वारसी) भोपाल के हैं. गाने में दोनों की सड़क से एक बार फिर यारी दिखाई गई है. डेढ़ इश्किया से पहले आई इश्किया में भी इसी तर्ज पर ‘इब्ने बतूता पहन कर जूता’ गाना था.
देखें हॉर्न ओके प्लीज गाने का टीजर

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement