आजकल सेलिब्रिटीज ट्विटर के अलावा इंस्टाग्राम पर भी खूब सक्रिय हैं. इसके फेर में उनके फर्जी अकाउंट्स की भी बाढ़ आ गई है. ऐसा ही कुछ हुआ है भारत की रैप सनसनी योयो हनी सिंह के साथ. हनी सिंह के कई अकाउंट इंस्टाग्राम पर चल रहे हैं. इन पर इंटरनेट से उठाकर तस्वीरें भी पोस्ट की जा रही हैं. इस भ्रम को दूर करने के लिए गुरुवार को खुद हनी सिंह ने ट्वीट किया. इसमें उन्होंने साफ किया कि मेरा कोई भी इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है. कृपया किसी फर्जी अकाउंट को फॉलो न करें.
All the profiles of Yo Yo Honey Singh on instagram are fake.DO NOT Follow them.
— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) July 10, 2014