scorecardresearch
 

लॉकडाउन के बीच बाहर निकलीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई, इस तरह कर रहीं एंजॉय

बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई लॉकडाउन में खास अंदाज में एंजॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी ये खुशी प्रशंसकों से भी साझा की है.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

Advertisement

देशभर में लॉकडाउन को लागू हुए 2 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. ऐसे में अब धीरे-धीरे कुछ जगहों पर नई गाइडलाइन्स के साथ कुछ छूट दी जाने लगी हैं. एक्ट्रेस रश्मि देसाई जो पिछले 2 महीनों से अपने घर में थीं लॉकडाउन में छूट मिलते ही वे थोड़ा एंजॉयमेंट करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी ये खुशी प्रशंसकों से भी साझा की है.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कार के अंदर हैं और अपने हाथों में स्टारबक्स की कॉफी लिए हुए हैं. वे इतने दिनों बाद एक अच्छे मौसम में कॉफी का मजा ले रही हैं. वे वीडियो में काफी खुश नजर आ रही हैं और इसका इजहार भी करती नजर आ रही हैं. यैलो कलर के आउटफिट में एक्ट्रेस क्यूट लग रही हैं. उन्होंने कार के अंदर भी मास्क लगाया हुआ है. वे बोल रही हैं- आज मैं बहुत खुश हूं. आप सभी लॉकडाउन के रूल्स का पालन करें और फिर जितना चाहें उतना एंजॉय करें. बाय.

Advertisement

View this post on Instagram

Feels like forever since I last drank my ☕️ from @starbucksindia Adapting the new normal with utmost care 🥰🙏🏻🧿 #LockdownWaliCoffee #MonsoonWaliFeeling #StaySafe #StayAlert #LittleHappiness

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

अस्पताल के बेड पर वाजिद खान ने गाया सलमान की फिल्म दबंग का गाना, Video वायरल

वाजिद खान की मौत पर सलमान खान का ट्वीट, बोले- तुम हमेशा याद रहोगे

रश्मि की इस क्यूट वीडियो को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं और उनसे सेफ रहने के लिए कह रहे हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- लग रहा है कि सदियों पहले मैंने स्टराबक्स इंडिया से कॉफी पी थी. इस नए नॉर्मल को पूरी सावधानी के साथ स्वीकारती हुई. इसके साथ एक्ट्रेस ने लॉकडाउन वाली कॉफी और मानसून वाली फीलिंग जैसे टैग्स अटैच किए हैं.

तरह-तरह के आउटफिट में शेयर करती हैं फोटोज

बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों संग जुड़ी हुई हैं. वे समय-समय पर फैन्स के लिए विभिन्न आउटफिट में फोटोज शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस के टिकटॉक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाते हैं.

Advertisement
Advertisement