बिग बॉस 13 से रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी पिछले हफ्ते एविक्ट हो गए थे. वीकेंड के वार में रश्मि-देवोलीना के अलावा शेफाली बग्गा भी एलिमिनेट हुईं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है रश्मि-देवोलीना बिग बॉस से बाहर नहीं निकली हैं. वे दोनों सीक्रेट रूम में हैं.
इस बार सीक्रेट रूम में कंटेस्टेंट्स के स्टे को शेयर नहीं किया जा रहा है. इसलिए सोमवार के बाद से किसी ने रश्मि और देवोलीना को स्क्रीन पर नहीं देखा है. सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी वायरल हैं जिनमें पूछा जा रहा है रश्मि-देवोलीना कहां चले गए? बिग बॉस ने भी ऑफिशियली दोनों एक्ट्रेसेस के सीक्रेट रूम में होने की बात रिवील नहीं की है.
View this post on Instagram
Advertisement
बिग बॉस फैनक्लब पर दावा है कि शुक्रवार से पहले रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की शो में फिर से एंट्री हो जाएंगी. ये जानकर यकीनन ही रश्मि और देवोलीना के फैंस ने राहत की सांस ली होगी.
गौहर ने पूछे थे रश्मि-देवोलीना से तीखे सवाल
पिछले वीकेंड के वार में गौहर खान ने रश्मि-देवोलीना से तीखे सवाल पूछे थे. गौहर ने उनसे पूछा था कि क्या आप सच में अपने फैंस पर इतना निर्भर हो गए थे? आप लोग अपनी जगह के लिए लड़े ही नहीं. रश्मि की आवाज मुझे तब सुनाई देती थी जब वे सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ती थीं. बता दें, उस वक्त सलमान खान भी वहीं मौजूद थे.