बिग बॉस 13 खत्म हो गया है, लेकिन फैंस अभी भी अपने फेवरेट स्टार को सपोर्ट कर रहे हैं. हाल ही में सिडनाज (सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल) का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. इस म्यूजिक वीडियो को देखने के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा था कि उन्हें ये गाना पसंद ही नहीं आया. सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री अच्छी नहीं थी. बस उनका इतना कहना और सिडनाज के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
देवोलीना के सपोर्ट में रश्मि देसाई आईं. लेकिन सिडनाज के फैंस ने उन्हें भी खूब ट्रोल किया. अब रश्मि देसाई इस सब से परेशान हो गई हैं. और उन्होंने सिडनाज के फैंस को सोशल मीडिया पर खूब सुनाया है.
रश्मि देसाई ने सिडनाज के ट्रोल्स को सुनाई खरी-खरी
रश्मि ने ट्वीट कर लिखा- वाह! क्योंकि मैंने अपनी दोस्त देवोलीना को सपोर्ट किया तो मुझे ट्रोल किया जा रहा है. अच्छा है मेरे पास बहुत समय है घर पर अब. चलो सिडनाज के फैंस को ब्लॉक किया जाए. शर्म आनी चाहिए. 🤢
Wow! Just because I supported my friend @Devoleena_23 so now I’m also being trolled.. Acha hai mere paas bhaut time hai ghar pe abb.. Let’s block these SidNaaz SidHearts ShehnaazGill Shehnazians fans right away.. Shame on such disgusting fans 🤢
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) March 31, 2020
लॉकडाउन के दौरान राइटिंग स्किल्स इंप्रूव कर रहीं आलिया, शाहीन ने शेयर की तस्वीर
बिग बॉस फेम सृष्टि रोडे ने पोछा लगाते हुए किया डांस, इन सेलेब्स को भी दिया चैलेंज
बता दें कि देवोलीना ने कहा था कि नए गाने में सिद्धार्थ और शहनाज गिल के बीच जीरो केमिस्ट्री है. देवोलीना को गाने में सिद्धार्थ पसंद आए हैं लेकिन शहनाज में उन्हें दम नजर नहीं आया. देवोलीना ने कहा था कि शहनाज के सामने सिद्धार्थ काफी बड़े नजर आ रहे हैं. उन्हें दोनो का साथ में आना ज्यादा पसंद नहीं आया है. देवोलीना की नजरों में इस गाने में सिद्धार्थ के साथ रश्मि देसाई को कास्ट करना चाहिए था.