लॉकडाउन में जानवरों के साथ बुरा बर्ताव करते हुए कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए थे. लोगों के इस व्यवहार के प्रति नागिन 4 फेम और बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकीं रश्मि देसाई का गुस्सा फूटा है. इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रश्मि ने लॉकडाउन में अपने पालतू जानवरों के साथ गलत व्यवहार कर रहे या उन्हें अकेला छोड़ रहे लोगों को फटकार लगाई है. एक्ट्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चीन भेज देना चाहिए.
रश्मि ने लिखा- 'वैसे लोग जो अपने पालतू जानवरों को अकेला छोड़ रहे हैं या उनके साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं, या उनपर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए, या उन्हें तीन महीने की जेल के बाद चीन भेज देना चाहिए'. रश्मि के अलावा कई सेलेब्स पहले भी इस मुद्दे पर आवाज उठा चुके हैं. सेलेब्स पहले भी पोस्ट साझा कर लोगों से लॉकडाउन में अपने पालतू जानवरों के साथ रहने और उनके साथ किसी तरह की लापरवाही ना करने का मैसेज दे चुके हैं.
वहीं इससे अलग रश्मि ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है. हिल स्टेशन पर समय बिताते हुए रश्मि ने अपनी ये तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे रिवर राफ्टिंग के लिए तैयार नजर आ रही हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी इच्छा जताई है. वे लिखती हैं- 'दूर कहीं पहाड़ों पर....अभी मैं यहीं जाना चाहती हूं'. कोरोना वायरस के कारण रश्मि भी काफी समय से घर में हैं. हालांकि अब उन्होंने अपनी सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी है लेकिन फिर भी सब कुछ बहुत सीमित है.
View this post on Instagram
कहां गायब हो गईं बॉलीवुड की ये 10 एक्ट्रेसेज, एक जमाने में रहीं सुपरहिट
मिलिंद सोमन ने शेयर की शर्टलेस फोटो, फैंस बोले- कियारा आडवाणी को कॉपी कर रहे?
लॉकडाउन में बनाई थी ये फिल्म
बता दें रश्मि देसाई इन दिनों नागिन 4 के एंडिंग एपिसोड्स के लिए शूट कर रही हैं. नागिन 4 जल्द ही खत्म होने वाला है और इसी के साथ नागिन 5, नए चेहरों के साथ शुरू हो जाएगा. लॉकडाउन के दौरान रश्मि ने घर पर ही शॉर्ट फिल्म 'तमस' की शूटिंग की थी. इसमें वे आद्विक महाजन के साथ नजर आईं. इस शॉर्ट फिल्म को काफी लोगों ने पसंद किया था.