पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की बिग बॉस जर्नी रोलर-कोस्टर राइड जैसी रही है. जिसमें इमोशंस, प्यार, तकरार, दोस्ती, दुश्मनी जैसे सभी एंगल देखने को मिले. अपकमिंग एपिसोड में रश्मि की बिग बॉस जर्नी दिखाई जाएगी. जिसे देखकर एक्ट्रेस के चेहरे पर छाई उदासी साफ देखने को मिलती है.
शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें लाइव ऑडियंस के बीच रश्मि देसाई अपनी बिग बॉस जर्नी देख रही हैं. इस दौरान रश्मि को वो क्लिप दिखाई जाती है जब वीकेंड का वार में सलमान खान ने अरहान खान की शादी-बच्चे होने की पोल खोली थी. अरहान खान के इस सच ने रश्मि देसाई को सदमे में डाल दिया था. अरहान के प्यार में पड़ी रश्मि के लिए वो पल सबसे शॉकिंग रहा था.
क्या डबल हुई बिग बॉस 13 की प्राइज मनी, विनर को मिलेंगे 1 करोड़!
View this post on Instagram
प्रोमो वीडियो में बिग बॉस रश्मि को कह रहे हैं- कुछ ऐसी परिस्थितियां भी आई जिसमें आपकी पर्सनल जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं का इस घर में खुलासा हुआ. ये तो ऐसा हो गया कि हमारे दुश्मनों में कहा दम था हमें तो अपनों ने ही मार डाला. बिग बॉस की ये बात सुनते हुए रश्मि की आंखें नम थीं. उनके चेहरे पर उदासी के भाव थे.
Bigg Boss के अपने सफर को देखकर भावुक हुए सिद्धार्थ शुक्ला, Video
रश्मि देसाई ने किया अरहान खान से ब्रेकअप
अरहान खान का सच सामने आने के बाद शो में रश्मि उनपर काफी भड़की थीं. बाद में रश्मि ने अरहान को माफ किया और उन्हें प्रपोज किया था. लेकिन इस दौरान कई और बातें हुईं. रश्मि के शुभचितंकों ने उन्हें बार बार चेताया कि अरहान उनके लिए सही नहीं हैं. इसके बाद रश्मि देसाई ने नेशनल टेलीविजन पर अरहान संग रिश्ता तोड़ने की बात की. ये भी कहा कि उन दोनों का साथ में कोई भविष्य नहीं है.