scorecardresearch
 

रश्मि देसाई ने शेयर की भाई की शादी की अनसीन फोटो, फैंस को दिया बड़ा मौका

तस्वीर में रश्मि देसाई अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी है और वे मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. रश्मि हमेशा की तरह ट्रै़डिशनल अंदाज में खूबसूरत दिख रही हैं.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

Advertisement

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं रश्मि देसाई क्वारनटीन पीरियड में फैमिली के साथ समय बिता रही हैं. साथ ही वे पुरानी यादें भी ताजा कर रही हैं. रश्मि ने इंस्टा पर अपने भाई की शादी की तस्वीर फैंस के साथ साझा की है.

तस्वीर में रश्मि अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी है और वे मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. रश्मि हमेशा की तरह ट्रै़डिशनल अंदाज में खूबसूरत दिख रही हैं. ये फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- देखो, मुझे अपने आई क्लाउड बैकअप से क्या मिला. मेरे दूसरे भाई की शादी के दौरान की ये बड़ी थ्रोबैक फोटो. चलों कुछ पुरानी यादों को ताजा करते हैं. अपनी फैमिली के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर मुझे टैग करो. सभी में से कुछ तस्वीरों को मैं मेरी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करूंगी.

Advertisement

View this post on Instagram

See what I found in my iCloud backup. Here’s a major throwback picture during my second brother’s wedding. ♥️ Let’s recreate some memories back! Post a major throwback picture with your fam and tag me, and few of them will get to feature on my story! 🥰 . . #RashamiDesai #throwbackwednesday #memories #family #love #rythmicrashami💃

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

बिग बॉस फेम सृष्टि रोडे ने पोछा लगाते हुए किया डांस, इन सेलेब्स को भी दिया चैलेंज

रश्मि देसाई की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले भी एक्ट्रेस ने अपनी मां संग कई तस्वीरें शेयर की हैं. रश्मि क्वारनटीन पीरियड में अपनी मां संग समय बिताकर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि वे अपनी मां और परिवार संग रिश्तों में पड़ी दरार को ठीक करना चाहती थीं. ऐसे में लॉकडाउन में उन्हें अच्छा मौका दिया है.

लॉकडाउन के दौरान राइटिंग स्किल्स इंप्रूव कर रहीं आलिया, शाहीन ने शेयर की तस्वीर

मेकअप कर झाड़ू लगाने पर ट्रोल हुई थीं रश्मि

क्वारनटीन में सेलेब्स को घर के काम खुद करने पड़ रहे हैं. घर की सफाई करते हुए और बर्तन धोते हुए सेलेब्स के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस बीच रश्मि देसाई का भी एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वे झाड़ू लगा रही थीं. लेकिन एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. क्योंकि रश्मि देसाई ने झाड़ू लगाते हुए मेकअप किया हुआ था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement