रश्मि देसाई और अरहान खान का रिश्ता टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. बिग बॉस में दोनों का प्यार परवान चढ़ा. दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज किया. मगर दोनों की बात बनने के बाद अचानक बिगड़ गई. दोनों के प्यार को सच की नजर लग गई. रश्मि के सामने अरहान से जुड़ा बड़ा सच सामने आया. इस सच ने रश्मि-अरहान को हमेशा के लिए दूर कर दिया.
क्या रश्मि ने किया अरहान का इस्तेमाल?
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में सवाल जवाब के सेशन में रश्मि देसाई से अरहान खान संग रिश्ते पर सवाल किया गया. रश्मि से पूछा गया कि क्या उन्होंने गेम के लिए अरहान खान को बलि का बकरा बनाया? रश्मि देसाई ने इन आरोपों को सिरे से नकारा. रश्मि ने बताया कि उन्हें अरहान खान की शादी और बच्चे के बारे में कुछ पता नहीं था. रश्मि के अनुसार अरहान ने उन्हें इमोशनली यूज किया है.
.@TheRashamiDesai ne bhari hai #ShehnaazGill ki potli! @Vivo_india @BeingSalmanKhan #BB13 #BiggBoss13 #SomvaarKaVaar pic.twitter.com/34gsYGqPYm
— COLORS (@ColorsTV) February 10, 2020
बकौल रश्मि- अरहान ने मुझे कभी शादी, बच्चे के बारे में पता नहीं लगने दिया. ये सब गेम का हिस्सा नहीं था. मुझे अरहान की घर में बैंड बजने का डर था. इसलिए वीकेंड का वार में मैंने अरहान की शादी की जानकारी होने की बात मानी. रश्मि देसाई ने बिग बॉस में फिर से कंफर्म किया कि अरहान के साथ उनका रिश्ता आगे जारी नहीं रहेगा.
#BB13 ka tedha entertainment raha hai bahut awesome!
Rewind karo woh moments jisse dekh kar hassi na hoti kabhi khatam.
Anytime on @justvoot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/T6rsOTKhao
— COLORS (@ColorsTV) February 10, 2020
रश्मि ने बताया, सिद्धार्थ से क्यों हुई तकरार?
रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला संग तकरार की भी वजह बताई. रश्मि ने कहा कि सिद्धार्थ सामने वाले को कंट्रोल करना चाहते हैं. ऐसे में मुझे घुटन महसूस होती है. उनकी आदत है कि वो सामने वाले की तारीफ करते करते उसे नीचा दिखा देते हैं. इसके अलावा रश्मि देसाई से अपने और सिद्धार्थ की कंट्रोवर्सी पर कुछ भी बोलना सही नहीं समझा.