scorecardresearch
 

सुशांत के निधन से दुखी रतन राजपूत की मां, एक्ट्रेस को नहीं जाने दे रहीं मुंबई

एक्ट्रेस रतन राजपूत ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि कैसे सुशांत के सुसाइड करने के बाद उनकी मां भी घबराई हुई हैं और उन्हें मुंबई जाने से मना कर रही हैं.

Advertisement
X
रतन राजपूत
रतन राजपूत

Advertisement

बॉलीवुड के राइजिंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत का निधन इतना शॉकिंग है कि अभी भी कई सारे लोग इससे बाहर नहीं निकल पाए हैं. टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे इस हादसे के बाद अपनी फीलिंग बता रही हैं. इसके अलावा वे ये भी बता रही हैं कि कैसे सुशांत के सुसाइड करने के बाद उनकी मां भी घबराई हुई हैं और उन्हें मुंबई जाने से मना कर रही हैं.

रतन ने लिखा- मेरी मां की पूरी विचारशैली ही बदल गई है. वे बहुत घबराई हुई हैं और अजीब तरह से मुझे देख रही हैं. इंडस्ट्री में जो कुछ भी चल रहा है उसे लेकर सभी पैरेंट्स घबराए हुए हैं. जिन भी पैरेंट्स के बच्चे इंडस्ट्री में काम करते हैं वे ऐसा सोच रहे हैं कि अगर उनके साथ कुछ गलत होता है तो फिर उनके बेटे भी कहीं ऐसा वैसा कदम ना उठा लें. मेरी मम्मी मुझसे बार-बार पूछ रही हैं कि तुम ठीक हो.

Advertisement

View this post on Instagram

कुछ हादसे एक प्रकार का अविश्वास पैदा कर जाते हैं। खुद तो जैसे तैसे सम्भल जाता है इंसान ...पर अब परिवार का विश्वास कैसे जीता जाये? वो दुखी होकर कहते हैं... तुम लोग असल ज़िंदगी में भी Acting करते हो क्या? कुछ महीन और महत्वपूर्ण सवाल उठ खड़े हुए हैं! अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें please 🙏 #ithinkofmyfamily

A post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh) on

पवित्र रिश्ता के लिए जब सुशांत को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, अंकिता लोखंडे को लगाया था गले

तारा सुतारिया ने शेयर की अपने नए दोस्त की फोटो, नाम बताया 'बेली'

रतन ने आगे लिखा- हमें जैसा भी जीवन मिले, हम अपने जीवन के साथ आगे बढ़ रहे हैं. ये इंडस्ट्री में एक लड़ाई की तरह है. ये एक टफ कम्पिटीशन है. ये सब खबरें तो चंद दिनों के लिए सुर्खियां बनती हैं और गुजर जाती हैं. हमारे घरवाले ये सोच कर डिप्रेस हो जा रहे हैं कि कहीं हम तो डिप्रेस नहीं हो गए. मेरी मां मुझे वापस मुंबई आने की इजाजत नहीं दे रही हैं. मैं उनसे बार-बार ये कहने की कोशिश कर रही हूं कि वे ना घबराएं, सब ठीक हो जाएगा. सुशांत के निधन ने सभी को प्रभावित कर दिया है. ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने घरवालों से बात करें और उन्हें इस बारे में बताएं कि आप कैसे हैं.

Advertisement

फांसी लगाकर दे दी जान

बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को अपने मुंबई वाले फ्लैट में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया था. 34 वर्षीय एक्टर पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार थे और अपना इलाज करा रहे थे. सुशांत के सुसाइड पर कई बड़े सवाल उठ रहे हैं. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है कि आखिर सुशांत ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. इसके लिए पुलिस उनके करीबियों से पूछताछ में भी लगी है.

Advertisement
Advertisement