बॉलीवुड के राइजिंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत का निधन इतना शॉकिंग है कि अभी भी कई सारे लोग इससे बाहर नहीं निकल पाए हैं. टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे इस हादसे के बाद अपनी फीलिंग बता रही हैं. इसके अलावा वे ये भी बता रही हैं कि कैसे सुशांत के सुसाइड करने के बाद उनकी मां भी घबराई हुई हैं और उन्हें मुंबई जाने से मना कर रही हैं.
रतन ने लिखा- मेरी मां की पूरी विचारशैली ही बदल गई है. वे बहुत घबराई हुई हैं और अजीब तरह से मुझे देख रही हैं. इंडस्ट्री में जो कुछ भी चल रहा है उसे लेकर सभी पैरेंट्स घबराए हुए हैं. जिन भी पैरेंट्स के बच्चे इंडस्ट्री में काम करते हैं वे ऐसा सोच रहे हैं कि अगर उनके साथ कुछ गलत होता है तो फिर उनके बेटे भी कहीं ऐसा वैसा कदम ना उठा लें. मेरी मम्मी मुझसे बार-बार पूछ रही हैं कि तुम ठीक हो.
View this post on Instagram
पवित्र रिश्ता के लिए जब सुशांत को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, अंकिता लोखंडे को लगाया था गले
तारा सुतारिया ने शेयर की अपने नए दोस्त की फोटो, नाम बताया 'बेली'
रतन ने आगे लिखा- हमें जैसा भी जीवन मिले, हम अपने जीवन के साथ आगे बढ़ रहे हैं. ये इंडस्ट्री में एक लड़ाई की तरह है. ये एक टफ कम्पिटीशन है. ये सब खबरें तो चंद दिनों के लिए सुर्खियां बनती हैं और गुजर जाती हैं. हमारे घरवाले ये सोच कर डिप्रेस हो जा रहे हैं कि कहीं हम तो डिप्रेस नहीं हो गए. मेरी मां मुझे वापस मुंबई आने की इजाजत नहीं दे रही हैं. मैं उनसे बार-बार ये कहने की कोशिश कर रही हूं कि वे ना घबराएं, सब ठीक हो जाएगा. सुशांत के निधन ने सभी को प्रभावित कर दिया है. ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने घरवालों से बात करें और उन्हें इस बारे में बताएं कि आप कैसे हैं.
फांसी लगाकर दे दी जान
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को अपने मुंबई वाले फ्लैट में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया था. 34 वर्षीय एक्टर पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार थे और अपना इलाज करा रहे थे. सुशांत के सुसाइड पर कई बड़े सवाल उठ रहे हैं. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है कि आखिर सुशांत ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. इसके लिए पुलिस उनके करीबियों से पूछताछ में भी लगी है.