scorecardresearch
 

रतन राजपूत ने की सुशांत के पिता से मुलाकात, बोलीं- अंकल ने मुझे हिम्मत दी

रतन राजपूत ने सोशल मीडिया पर एक सात मिनट लंबा वीडियो डाला है. वीडियो में रतन बता रही हैं कि उन्होंने सुशांत के पिता से मुलाकात की है. एक्ट्रेस ने वीडियो के जरिए सभी को बताया है कि उस मुलाकात के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है.

Advertisement
X
रतन राजपूत
रतन राजपूत

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वो कई वीडियोज बना फैन्स के साथ रूबरू होती रहती हैं. अब इस बार रतन राजपूत ने सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए वीडियो बनाया है. रतन ने पटना में सुशांत के पिता से मुलाकात की है. एक्ट्रेस ने वीडियो के जरिए सभी को बताया है कि उस मुलाकात के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है.

सुशांत के पिता से मिली रतन

रतन राजपूत ने सोशल मीडिया पर एक सात मिनट लंबा वीडियो डाला है. वीडियो में रतन बता रही हैं कि उन्होंने सुशांत के पिता से मुलाकात की है. रतन यहां तक कह रही हैं कि वो गई तो वहां सुशांत के परिवार की हिम्मत बढ़ाने थीं, लेकिन वो खुद हिम्मत लेकर आ रही हैं. रतन कहती हैं- मैं आज सुशांत के पिता से मिली. उनकी बहन से भी मिली. सुशांत के पिता काफी अलग हैं. मैं उन्हें देख हैरान हूं. वो कितने शांत हैं. वो कितने सकारात्मक हैं. मैं ये कह सकती हूं कि उन से मिलने के बाद मेरी हिम्मत काफी बढ़ी है.

Advertisement

View this post on Instagram

Back to my normal life...because it’s life. Thank you Uncle (Sushant’s father) 🙏 I am praying and leaving justice in God’s hands, because he is always watching. #ultimatejusticeisingodshands #ripsushant

A post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh) on

सुशांत के लिए न्याय की मांग

वहीं रतन ने वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है. वो सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रही हैं. रतन लिखती हैं- अब मेरी जिंदगी फिर नॉर्मल हो रही है. शुक्रिया अंकल ( सुशांत के पिता). मैं बस प्राथना कर रही हूं और न्याय का काम भगवान पर छोड़ रही हूं. वो सब कुछ देख रहा है. इस पोस्ट में रतन राजपूत ने #justiceforsushant का भी इस्तेमाल किया है. ऐसे में अब ये सवाल तो उठता है कि क्या रतन राजपूत को सुशांत की मौत की वजह पर कुछ संदेह है? अब इस बारे में रतन ने तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनकी पोस्ट ऐसा ही इशारा कर रही है.

फरहान अख्तर के घर पहुंची शिबानी दांडेकर-रिया चक्रवर्ती, Photos

नीतू को आई ऋषि कपूर की याद, बोलीं- आपके करीबी आपकी सबसे बड़ी संपत्ति

वैसे वडियो में रतन कह रही हैं कि वो सुशांत के परिवार से लगातार मिलती रहेंगी. उन्होंने बताया है कि वो अपने परिवार से मिलने पटना साल में एक बार जरूर जाती हैं. ऐसे में वो अब सुशांत के परिवार से भी मुलाकात करती रहेंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement