scorecardresearch
 

Jayeshbhai Jordaar: रणवीर सिंह की मां बनेंगी रत्ना पाठक, एक्ट्रेस ने की पुष्ट‍ि

जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह के पिता के रोल में बोमन ईरानी को कास्ट करने के बाद अब उनकी मां का नाम भी फाइनल कर लिया गया है. खबर है कि फिल्म में रणवीर की मां का रोल रत्ना पाठक निभाएंगी.

Advertisement
X
Jayeshbhai Jordaar: रत्ना पाठक, रणवीर सिंह
Jayeshbhai Jordaar: रत्ना पाठक, रणवीर सिंह

Advertisement

रणवीर सिंह स्टारर जयेशभाई जोरदार में उनके माता-पिता के रोल में स्टार्स के फाइनल नाम सामने आ गया है. फिल्म में रणवीर सिंह के पिता के रोल में बोमन ईरानी को कास्ट करने के बाद अब उनकी मां का नाम भी फाइनल कर लिया गया है. खबर है कि फिल्म में रणवीर की मां का रोल एक्ट्रेस रत्ना पाठक निभाएंगी.

मिड डे की रिपार्ट के मुताबिक जयेशभाई जोरदार फिल्म में रत्ना पाठक रणवीर सिंह की मां का रोल निभाते नजर आएंगी. खबर है कि इस फिल्म से डेब्यू कर रहे डायरेक्टर दिव्यांग ठाकुर रत्ना पाठक को फिल्म में लेने के लिए बहुत उत्साहित थे. वे रत्ना को उनके थ‍िएटर के दिनों से ही पसंद करते थे.

इस खबर की पुष्ट‍ि करते हुए रत्ना ने बताया, 'कुछ महीनों पहले, एक युवा एक्टर मेरे पास स्क्रीप्ट लेकर आया. ऐसी फिल्म जो एक्टर्स बनाते हैं वो थोड़े ट्र‍िकी हो सकते हैं, इसलिए स्क्र‍िप्ट पढ़ने के दौरान मैं सतर्क थी. लेकिन स्क्र‍िप्ट खत्म होते होते यह मुझे अच्छा लगा. कहानी में ना सिर्फ एक मैसेज है बल्क‍ि इसमें एक दिल भी है. ये उन बातों का जिक्र करता है जो मेरे दिल के करीब है.'

Advertisement

'जयेशभाई हैं एकदम जोरदार', रणवीर सिंह की नई फिल्म का फर्स्ट लुक आउट

स्क्र‍िप्ट पढ़कर ऐसा था रणवीर सिंह का रिएक्शन

वहीं रणवीर सिंह ने इस फिल्म की स्क्र‍िप्ट को एक चमत्कारी स्क्र‍िप्ट बताई है. उन्होंने कहा, 'जयेशभाई जोरदार बड़े दिलवाली मूवी है. फिल्म की कहानी ने मुझे एक पल में हामी भरने को मजबूर कर दिया था.' बता दें जयेशभाई जोरदार का यशराज फिल्म्स के तहत प्रोडक्शन हो रहा है और इसे डेब्यूटेंट डायरेक्टर दिव्यांग ठाकुर ने लिखा है. फिल्म इसी साल रिलीज होगी.

फंकी आउटफिट में दिखे रणवीर तो फैन्स बोले- दीपिका के कपड़े पहने?

रत्ना पाठक पिछली बार फिल्म लिपस्ट‍िक अंडर माई बुर्का, कपूर एंड सन्स में नजर आईं थी. उन्होंने गोलमाल 3, खूबसूरत, जाने तू या जाने ना आदि फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी दिखाई है.

Advertisement
Advertisement