बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या रॉय ने भले ही पहले की फिल्मों में कितनी भी चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाईं हों, लेकिन ‘रावण’ की आधुनिक सीता की भूमिका उन्हें सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण लगी.
निर्देशक मणिरत्नम की अगली फिल्म ‘रावण’ में ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ दिखेंगी. ऐश्वर्या ने कहा ‘यह मेरे कैरियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका है. मणिरत्नम की सबसे खास बात यह है कि वह सिर्फ कहानी सुना कर आपको उस दुनिया में ले जाते हैं. फिल्म की ‘रागिनी’ दुनिया में सबसे अलग महिला है.’
फिल्म का संगीत रविवार रात एक समारोह में जारी हुआ, जिसकी मेजबानी ऐश्वर्या ने की. ऐश्वर्या ने कहा कि जब मणिरत्नम ने उन्हें इस भूमिका के बारे में बताया, तो उन्होंने इसे करने का फैसला कर लिया. ऐश्वर्या के मुताबिक यह भूमिका ‘टिपिकल हीरोइन’ टाइप की नहीं है.
ऐश्वर्या ने कहा ‘हमने सांपों, खरगोशों और जोंकों के साथ शूटिंग की, जो फिल्म का सबसे ज्यादा रोमांचक अनुभव था.’ दो विभिन्न भाषाओं में शूटिंग के बारे में ऐश्वर्या ने कहा कि यह सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य था.