अभिनेत्री रवीना टंडन आगामी डांस रिएलिटी शो 'शाइन ऑफ इंडिया' में बतौर जज नजर आएंगी. उन्हें इसके हर एपिसोड के लिए 1.25 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस प्रकार वह टीवी पर बॉलीवुड की सर्वाधिक कमाई वाली अभिनेत्री बन जाएंगी. रवीना इससे पहले 'साहिब बीवी और गुलाम', 'छोटे मियां' और 'कॉमेडी का महा मुकाबला' जैसे कई टीवी कार्यक्रमों में आ चुकी हैं.
'शाइन ऑफ इंडिया' में वह अभिनेता गोविंदा और नृत्य निर्देशिका सरोज खान के साथ शो के निर्याणकों में शामिल होंगी. रवीना से जुड़े एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि उन्हें इसके लिए एक बड़ी रकम दी जाएगी.
सूत्र के मुताबिक, 'बॉलीवुड कलाकारों का टीवी कार्यक्रमों में आना अब पुरानी बात हो गई है. इसमें कोई शक नहीं कि इन कलाकारों को इस एवज में एक बड़ी रकम दी जाती है, क्योंकि इससे मनोरंजन का स्तर तो दोगुना होता ही है, साथ ही इससे शो में चार चांद लग जाते हैं. शायद इसीलिए रवीना को इस रियलिटी शो के हर एपिसोड के लिए 1.25 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं.'
सूत्र के मुताबिक, 'इसके बाद रवीना टीवी पर बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई वाली अभिनेत्री बन जाएंगी.' इससे पहले शिल्पा शेट्टी और माधुरी दीक्षित भी अन्य रिएलिटी शो में बतौर जज आ चुकी हैं और उन्हें प्रति एपिसोड एक करोड़ रुपये दिए गए थे. 'शाइन ऑफ इंडिया' चैनल 'वी' पर प्रसारित किया जाएगा और अभिनेत्री फरनाज शेट्टी इसकी मेजबानी करेंगी.