रवीना टंडन ने वर्कप्लस पर होने वाले महिलाओं के शोषण पर ट्वीट किया था. जिसे अक्षय कुमार और टि्ंवकल खन्ना से जोड़कर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
रवीना ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'वर्कप्लेस में होने वाली छेड़छाड़ क्या परिभाषित करती है? सच तो ये है कि जब पति हीरोइनों का करियर तबाह कर रहे होते हैं तो प्रेमिकाएं-पत्नियां चुप होती हैं, फ्लर्ट खत्म होने के बाद वे अभिनेत्रियों का करियर बर्बाद कर देते हैं.'
यह बात रवीना ने तनुश्री मामले के संदर्भ में कही थी. उन्होंने एक ब्लॉग भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस तरह के उत्पीड़न के बारे में विस्तार से बात की. लेकिन इस सबको अक्षय कुमार से जोड़ दिया गया. बताया जाता है कि अक्षय और रवीना एक समय पर सीरियस रिलेशनशिप में थे.
Hint : Akshay KUMAR?? #TanushreeDutta #TanushreeExposesBollywood
— Get To Da Choppa (@hatefakeahos) September 29, 2018
Madam Akshay Kumar ne aapse shaadi nahi kiya toh aise karenge kya ?
— Thanos (@jaithanos) October 1, 2018
are you talking abou @mrsfunnybones and @akshaykumar ?
— REUS-ED (@simmisaini23) September 29, 2018
Some not so clever people making a connect without any knowledge of https://t.co/crN2rtnzs8 observations are not my life alone.Its all what I’ve seen happen to women around in my industry.Colleagues and friends.Not targeting any one person.Infact remained friends did movies.
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 2, 2018
एक ट्रोल ने लिखा है, "अक्षय कुमार ने आपसे शादी नहीं की तो ऐसा करेंगे क्या." एक अन्य ने लिखा है "क्या आप अक्षय कुमार और टि्वंकल खन्ना के बारे में बात कर रही हैं." एक अन्य ने हिंट के आगे अक्षय कुमार लिखा है.
इसका जवाब देते हुए टि्वंकल ने लिखा, "कुछ लोग बिना मेरे अतीत के बारे में जाने मुझे कहीं से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. मेरी प्रतिक्रिया सिर्फ मेरी जिंदगी के बारे में नहीं है. इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ जो कुछ होता है, मेरी प्रतिक्रिया उससे जुड़ी हुई है. मैं किसी एक इंसान पर निशाना नहीं साध रही.
बता दें कि तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, ''नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्सा नहीं थे, बावजूद उन्होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.