राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री रवीना टंडन फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं और इस बार शायद बच्चों के साथ क्योंकि उन्हें बच्चों के मुकाबले बड़े ‘जटिल’ लगते हैं.
बच्चों के टैलेंट शो ‘छोटे मियां-2’ में जज की भूमिका निभाने वाली रवीना का कहना है, ‘‘मैं बच्चों के साथ सुरक्षित महसूस करती हूं, मुझे उनके साथ ज्यादा मजा आता है, इसलिए मैं बच्चों के लिए काम करने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं. मुझे बड़े ज्यादा जटिल लगते हैं.’’
‘फिर मिलेंगे’ फिल्म की निर्देशिका रेवती की अगली फिल्म के जरिए रवीना टंडन रुपहले पर्दे पर दोबारा नजर आएंगी. रवीना ने फिल्म निर्देशक अनिल थडानी से विवाह किया है और उनके दो बच्चे भी हैं.