scorecardresearch
 

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर रवीना टंडन भी नाराज, कहा- उसे जाने दो

फिल्म दंगल में काम कर चुकीं मशहूर बाल कलाकार जायरा वसीम ने रविवार सुबह बॉलीवुड छोड़ने की बात कहकर सभी को चौंका दिया.

Advertisement
X
रवीना टंडन
रवीना टंडन

Advertisement

फिल्म दंगल में काम कर चुकीं मशहूर बाल कलाकार जायरा वसीम ने रविवार सुबह बॉलीवुड छोड़ने की बात कहकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने कहा कि उनके धार्मिक होने में उनका काम (एक्टिंग) आड़े आ रहा है. यह उनके ईमान को प्रभावित कर रहा है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर किया है.

रवीना ने लिखा, "कोई फर्क नहीं पड़ता अगर वो लोग जिन्होंने महज 2 फिल्मों में काम किया है, इस इंडस्ट्री के प्रति कृतज्ञता महसूस नहीं करते हैं कि उन्हें यहां क्या-क्या मिला है. उम्मीद करिए कि वो शांति के साथ यहां से निकल जाएं और अपने उल्टे रास्तों पर चलने वाली सोच को खुद तक ही सीमित रखें." रवीना के ट्वीट का बहुत से लोगों ने समर्थन भी किया है.

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_) on

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के निर्णय ने सभी को हैरान कर दिया. बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी धर्म की वजह से बॉलीवुड छोड़ने के फैसले को बेवकूफी भरा निर्णय बताया है. ट्विटर पर जायरा वसीम के फैसले की आलोचना करते हुए तस्लीमा ने लिखा है 'मेरे रोंगटे खड़े हो गए!'

उन्होंने कहा, "बॉलीवुड की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस जायरा वसीम अब अभिनय छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके अभिनय करियर ने अल्लाह में उनके विश्वास को लगभग खत्म कर दिया है. क्या नैतिक निर्णय है! मुस्ल‍िम समुदाय की कई प्रतिभाएं बुर्के के अंधेरे में जाने को मजबूर हैं.'

Advertisement
Advertisement