scorecardresearch
 

रीक्रिएट हो रहा है सुपरहिट सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी', ऐसा है रवीना का रिएक्शन

टिप टिप बरसा पानी के रीक्रिएट वर्जन में अक्षय कुमार संग कटरीना कैफ नजर आएंगी. रवीना टंडन इस बारे में क्या सोचती हैं, हालिया इंडरव्यू में बताया है.

Advertisement
X
रवीना टंडन
रवीना टंडन

Advertisement

साल 1994 में आई फिल्म मोहरा का गाना टिप टिप बरसा पानी काफी पॉपुलर हुआ था. गाने में रवीना और अक्षय की जोड़ी देखने को मिली थी. गाना आज भी काफी पॉपुलर है. गाने को रीक्रिएट किया जाएगा. बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी में इस गाने को फिर से फिल्माया जाएगा. ओर‍िजनल गाने की एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बताया है कि गाने की रीक्रिएशन वर्जन के बारे में उनका क्या खयाल है.

रवीना टंडन ने स्पॉटबॉय को दिए गए इंटरव्यू में कहा- ''ये अद्भुत है. मुझे गानों के रिमिक्स वर्जन पसंद हैं.'' गाने की बात करें तो ये बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर नंबर में से एक है. इसमें रवीना टंडन के बोल्ड मूव्स और अक्षय संग उनकी शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी. येलो साड़ी में रवीना ने यादगार डांस नंबर किया था. इससे पहले अक्षय कुमार ने भी गाने के रीक्रिएशन के बारे में बताया था.

Advertisement

View this post on Instagram

The cop universe just got bigger as #Sooryavanshi takes charge! @ajaydevgn @ranveersingh @itsrohitshetty @karanjohar @katrinakaif #KareenaKapoor @saraalikhan95 @rohitshettypicturez @reliance.entertainment @dharmamovies #CapeOfGoodFilms

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय ने ट्विटर पर लिखा था- मुझे बहुत दुख होता अगर इस गाने को मेरी जगह कोई दूसरा एक्टर करता. ये गाना पूरी तरह से मेरा  है. अपने करियर में ऐसा गाना करने के लिए मैं रतन जैन जी का शुक्रिया अदा करता हूं. एक समय फील होता है कि हम कितना आगे आ गए मगर साथ में ये भी रिएलाइज होता है कि पीछे कितनी सारी चीजें छूट भी गईं.

रीक्रिएट वर्जन की बात करें तो गाने की कंपोजीशन तनिश्क बागची करेंगे. जबकी गाने को फराह खान कोरियोग्राफ करेंगी. फिल्म की बात करें तो लगभग एक दशक बाद अक्षय कुमार और कटरीना कैफ एक साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. फिल्म 27 मार्च, 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement