एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 90 के दशक में बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वह टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार थीं हालांकि इन दिनों वह बड़े परदे से दूर चल रही हैं. रवीना का कहना है कि उनके फिल्ममेकर पिता रवि टंडन को बिलकुल भी यकीन नहीं था कि वह कभी एक्ट्रेस बन सकती हैं. एक्ट्रेस ने यह खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया. रवीना ने कहा कि उनके पिता रवि टंडन का मानना था कि वह एक एक्ट्रेस नहीं बन पाएंगी क्योंकि उन्होंने कभी भी एक्टिंग और डांस को लेकर कोई स्पेशल ट्रेनिंग नहीं ली थी.
रवीना ने एक अवार्ड कार्यक्रम के दौरान बताया, "मेरे पिता को विश्वास नहीं था कि मैं एक्टिंग में उतर सकती हूं, क्योंकि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले एक्टिंग या डांस की क्लास नहीं ली थी. स्कूल खत्म करने के बाद मैंने तुरंत कैमरे का सामना किया, इसलिए वह थोड़ा हैरान थे. मुझे लगता है कि वह सुखद रूप से हैरान थे.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें रवीना ने पत्थर के फूल फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें वह सलमान खान के अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने लाडला, मोहरा, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जिद्दी, बड़े मियां छोटे मियां, दिलवाले और दूल्हे राजा जैसी सफल फिल्मों में काम किया था.
रवीना टंडन के पिता रवि टंडन की बात करें तो उन्होंने 70 और 80 के दशक में कई उल्लेखनीय फिल्मों का निर्माण किया. इनमें मजबूर (1974), खेल खेल में (1975), वक्त की दीवार (1981) और खुद्दार (1982) शामिल हैं. उन्हें एंटरटेनमेंट ट्रेड अवार्डस के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया.
गौरतलब है कि रवीना टंडन आजकल डांस रियलिटी शो नच बलिए के सीजन नौ में जज की भूमिका निभा रही हैं. इस शो के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं. चर्चा है कि रवीना जल्द ही एक वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं.