scorecardresearch
 

'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' के रीमिक्स पर क्या बोलीं रवीना टंडन

रवीना टंडन ने आज तक के कार्यक्रम मुंबई मंथन में बताया कि अब बॉलीवुड पहले से कितना बदल गया है.

Advertisement
X
रवीना टंडन
रवीना टंडन

Advertisement

रवीना टंडन ने आज तक के कार्यक्रम मुंबई मंथन 2018 में श‍िरकत की. उन्होंने MeeToo सहित तमाम मुद्दों पर बात की. साथ ही यह भी बताया कि अब बॉलीवुड पहले से कितना बदल गया है.  

रवीना टंडन अपने पॉपुलर सॉन्ग तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त के लिए जानी जाती हैं. सेशन के दौरान उन्होंने इस गाने के रीमिक्स पर बात की. रवीना ने कहा- इसका रीमिक्स काफी अच्छा है. जिस समय ये गाने बने थे, तब एक तय टेम्पो था, एक बीट थी, अब सब कुछ फास्ट-फास्ट हो गया है. इसका रीमिक्स बहुत एंटरटेनिंग है.

पिछली बार रवीना फिल्म मातृ में नजर आई थीं. उन्होंने बताया कि वे इस समय क्या कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे बहुत सी स्क्र‍िप्ट पढ़ रही हैं. उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है. इसके अलावा वे अपने परिवार को समय दे रही हैं.

Advertisement

रवीना ने बताया कि वे एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. वे अपना आईपीएस का एग्जाम क्लीयर करना चाहती थीं. वे देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी से काफी प्रभावित थीं. रवीना ने कहा कि यदि वे एक्ट्रेस नहीं होतीं तो आईपीएस या पायलट होतीं.

MeeToo पर बोलीं

रवीना ने कहा, "पहले इस बात की दिक्कत थी कि महिलाएं अपनी शिकायत लेकर कहां जाएं. जो शोषण झेलती हैं वो कहां जाए. मैं आज काफी खुश हूं कि आज महिलाओं के पास अपनी बात रखने के लिए जमीन है. सोशल मीडिया का इसमें बहुत बड़ा रोल है. बहुत से लोग समर्थन कर रहे हैं. तमाम अभिनेता और निर्देशक भी समर्थन कर रहे हैं. पूरा परिदृश्य बदल रहा है. मुझे इसका गर्व है."

Advertisement
Advertisement