एक्ट्रेस रवीना टंडन ने आज तक के खास कार्यक्रम मुंबई मंथन में कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. रवीना ने बताया कि इस समय वे कहां बिजी हैं.
पिछली बार रवीना फिल्म मातृ में नजर आई थीं. उन्होंने बताया कि वे बहुत सी स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं. उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है. जल्द उनकी एक वेब सीरीज भी आएगी, जो उन्होंने खुद लिखी है. इसके अलावा वे अपने परिवार को समय दे रही हैं.वे मल्टी टास्िकंग वुमन की भूमिका निभा रही हैं.
रवीना टंडन अपने पॉपुलर सॉन्ग तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त के लिए जानी जाती हैं. सेशन के दौरान उन्होंने इस गाने के रीमिक्स पर बात की. रवीना ने कहा- इसका रीमिक्स काफी अच्छा है. जिस समय ये गाने बने थे, तब एक तय टेम्पो था, एक बीट थी, अब सब कुछ फास्ट-फास्ट हो गया है. इसका रीमिक्स बहुत एंटरटेनिंग है.
रवीना ने बताया कि वे एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. वे अपना आईपीएस का एग्जाम क्लीयर करना चाहती थीं. वे पहली महिला आईपीएसकिरण बेदी से काफी प्रभावित थीं. रवीना ने कहा कि यदि वे एक्ट्रेस नहीं होतीं तो आईपीएस या पायलट होतीं.
सोशल मीडिया से सब आसान हुआ: रवीना
रवीना ने कहा कि सोशल मीडिया की वजह से बात कहना आसान हो गया है, "तब किसी अखबार को कोई खबर मिल जाती थी तो एक्सक्लूसिव करके चला लेते थे. अब सोशल मीडिया के चलते किसी चीज को रोक नहीं सकते. यह वरदान और श्राप दोनों है. इस्तेमाल अच्छा और बुरा दोनों हो सकता है. आज सोशल मीडिया की वजह से अपनी बात रखना आसान हो गया है."