scorecardresearch
 

Video: रवीना टंडन ने एक्सेप्ट किया Ex बॉयफ्रेंड अक्षय कुमार का बाला चैलेंज

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की नई फिल्म हाउसफुल 4 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इन दिनों वह सभी स्टारकास्ट के साथ फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का ट्रेलर ही नहीं गानों को भी पसंद किया जा रहा है लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर सॉन्ग 'शैतान का साला' हुआ.

Advertisement
X
रवीना टंडन (फोटो: इंस्टाग्राम)
रवीना टंडन (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की नई फिल्म हाउसफुल 4, सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इन दिनों वे सभी स्टारकास्ट के साथ फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का ट्रेलर ही नहीं गानों को भी पसंद किया जा रहा है लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर सॉन्ग 'शैतान का साला' हुआ. इस गाने के रिलीज के साथ ही अक्षय ने अपने फैंस को 'बाला' चैलेंज दिया और लोगों को सॉन्ग पर डांस कर अपना वीडियो अपलोड करने के लिए कहा है. अब इस चैंलेज को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रवीना टंडन ने स्वीकार किया है.

इन दिनों रवीना डांस रियलिटी शो नच बलिए को जज कर रही हैं. स्टार प्लस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें रवीना टंडन शैतान का साला सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में देखने को मिला कि स्टार जोड़ी आलम मक्कड़ और श्रद्धा आर्या शैतान का साला सॉन्ग पर परफॉर्म करते हैं. दोनों रवीना और अहमद खान से बाला चैलेंज को एक्सेप्ट करने के लिए कहते हैं. इसके बाद दोनों जज स्टेज पर पहुंचते हैं और उनके साथ डांस करते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Watch our Judge Jodi and Jodi No.1 #ShAlam take up the famous Bala challenge and slay it on our Nach Manch. #NachBaliye9, This Sat-Sun at 8pm on StarPlus and Hotstar: http://bit.ly/NachBaliye9 @khan_ahmedasas @officialraveenatandon @manieshpaul @waluschaa @sarya12 @alammakkar

A post shared by StarPlus (@starplus) on

बॉलीवुड गलियारों में छाए रहे हैं रवीना-अक्षय के अफेयर के चर्चे

बता दें कि अक्षय और रवीना के अफेयर के कई किस्से सामने आते रहते हैं. बताया जाता है कि शादी के पहले दोनों काफी समय तक रिलेशन में रहे और एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन ऐसा न हो सका. रवीना से पहले आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, साजिद नाडियाडवाला, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और अन्य कई सितारों ने इस चैलेंज को स्वीकार किया है. सभी ने शैतान का साला गाने पर डांस कर अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

गौरतलब है कि अक्षय कुमार की ये फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, चंकी पांडे, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, कृति सेनन, कृति खरबंदा जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. हाउसफुल एक हिट फ्रेंचाइजी रही है. इसके सभी पार्ट ने बॉक्स ऑफिस जबरदस्त बिजनेस किया है. अब देखना है कि ये फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है.

Advertisement
Advertisement