फिल्मकार ओनिर जल्द ही रवीना टंडन के साथ फिल्म 'शब' लेकर आ रहे हैं और इस फिल्म पर उनका कहना है कि इस फिल्म में रवीना टंडन अपनी अदाकारी से सबको आश्चर्यचकित कर देंगी. बॉम्बे वेलवेट में एक छोटे से किरदार में नजर आई रवीना का इस फिल्म में एक दमदार किरदार मिला है.
रवीना की इस फिल्म से वापसी को लेकर सवाल पूछने पर ओनिर ने कहा कि जी हां..बॉम्बे वेलवेट में उनका किरदार काफी छोटा था. मुझे सच में लगता है कि वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं . मैं लंबे समय से उनके साथ काम करना चाह रहा था. इस फिल्म में अपनी अदाकारी से वह सबको आश्चर्यचकित कर देंगी.
उन्होंने कहा कि फिल्म दामन के समय से ही मैं इसकी पटकथा पर काम कर रहां हूं. मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार फिल्म बन रही है. मेरे लिए यह एक सपना सच होने जैसा है.
रवीना टंडन बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हैं और उन्होंने मोहरा, दमन, शूल और भी कई हिट फिल्मों में काम किया है. रवीना के साथ ही इस फिल्म से संगीता बिजलानी भी फिल्मों में वापसी कर रही हैं. फिल्म 'शब' को 'एंटीक्लॉक फिल्म्स' के बैनर तले ओनिर, संजय सुरी और मोहन मुलवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं.