बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की गोद ली हुई दूसरी बेटी छाया की 25 जनवरी को गोवा में शादी होने जा रही है. रवीना ने गुरुवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'छोटी बेटी की शादी के लिए गोवा जा रहे हैं. यह सप्ताह खूब हल्ला-गुल्ला वाला रहने वाला है.'
Off to goa for my younger ones wedding...going to be a hulla gulla week.... 🎂🎂🍰🍰🍷🍷🍷💃🏻💃🏻!
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 21, 2016
रवीना के करीबी सूत्रों के अनुसार, छाया की शादी हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार होगी, क्योंकि उनके होने वाले पति मूल रूप से गोवा के हैं.
रवीना ने गोद ली हुई अपनी बड़ी बेटी पूजा की शादी 2011 में की थी. उन्होंने पूजा और छाया और 1990 के दशक में एकल मां के तौर पर गोद लिया था. रवीना ने फिल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की है. दोनों की एक बेटी रशा और एक बेटा रणबीर है.