scorecardresearch
 

बाजीराव मस्तानी रणवीर सिंह का लुक लीक

संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी फिल्म का रणवीर सिंह का लुक लीक हो गया है. फिल्म में वे बिना बालों के नजर आएंगे.

Advertisement
X
Actor Ranveer Singh
Actor Ranveer Singh

संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी फिल्म का रणवीर सिंह का लुक लीक हो गया है. फिल्म में वे बिना बालों के नजर आएंगे. लीक हुई तस्वीर में रणवीर अपने बाल मुंडाते नजर आ रहे हैं. इससे पहले शाहिद कपूर ने हैदर के लिए अपना सिर मुंडाया था. सनी लियोन ने कहा कि कंडोम का ऐड कर मेरे नक्शे कदम पर चल रहे हैं रणवीर सिंह

Advertisement

यही नहीं, रणवीर बाजीराव मस्तानी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. शूटिंग में कोई देरी न हो इसलिए रणवीर ने फिल्म सिटी के नजदीक गोरेगांव में पांच हफ्तों के लिए एक अपार्टमेंट किराये पर लिया है. रणवीर को मुंबई के ट्रैफिक पता है वे चाहते है की ट्रैवलिंग का जो समय बर्बाद होता है उस समय को बचाया जाए. इसे कहते हैं डिवोशन, रणवीर ने फिल्म के लिए घर से लेकर बाल तक सब त्याग दिए.

Advertisement
Advertisement