भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार रवि किशन के साथ भोजपुरी स्टार अंजना सिंह एक बार फिर रवि किशन के ही साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हो रही है. 'सनकी दरोगा' नाम की इस फिल्म में अंजना सिंह रवि किशन से इश्क फरमाती नजर आएंगी.
अंजना सिंह ने बताया कि उनका किरदार एक सीधी सादी मुस्लिम लड़की का है जो दरोगा रवि किशन की दीवानी है. अपने को स्टार रवि किशन के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी पहली फिल्म 'फौलाद' के बाद उन्होंने 'लव और राजनीति' फिर 'शहंशाह' में काम किया और चौथी बार वे उनके साथ दिखेंगी.
मेगा स्टार रवि किशन ने बताया कि 'सनकी दरोगा' में वे एक ऐसे दरोगा की भूमिका में हैं जो अपराधियों को देखना नही चाहता और उनकी गोली तो चलती ही है साथ ही गुस्साने पर हथौड़ी से भी अपराधियों के होश ठिकाने लगाता है. फिल्म में मनोज टाईगर भी एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं.