scorecardresearch
 

कभी इस एक्ट्रेस से हुई थी रवि शास्त्री की सगाई, फिट टूटा रिश्ता

हाल ही में रवि शास्त्री का नाम लंचबॉक्स फेम एक्ट्रेस निमरत कौर के साथ जुड़ा. मगर कम लोग जानते होंगे कि सबसे पहले उनका नाम जिस एक्ट्रेस से जुड़ा वो थीं अमृता सिंह.

Advertisement
X
रवि शास्त्री और अमृता सिंह
रवि शास्त्री और अमृता सिंह

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा टीम के कोच रवि शास्त्री का क्रिकेट करियर जितना सफल रहा. उतनी ही ग्लैमरस उनकी पर्सनल लाइफ भी रही है. हाल ही में उनका नाम लंचबॉक्स फेम एक्ट्रेस निमरत कौर के साथ जुड़ा. मगर सबसे पहले उनका नाम जिस एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था वो थीं अमृता सिंह.

क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार्स की जोड़ियों का जब जिक्र होता है तो पहला नाम नवाब पटौदी और शर्मिला टैगोर का आता है.  मगर एक और ऐसी ही जोड़ी थी जो 80 के दशक में काफी पॉपुलर थी. ये जोड़ी थी रवि शास्त्री और अमृता सिंह की. इसकी चर्चा तब शुरू हुई जब दोनों ने एक मैगजीन के कवर पेज के लिए साथ में फोटोशूट करवाया.

इसी फोटोग्राफ के जरिए दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया. दोनों ने 1986 में सगाई कर ली. शास्त्री ने उस वक्त अपने रिलेशनशिप पर कहा था- ''मैं एक एक्ट्रेस वाइफ नहीं चाहता हूं. मुझे ऐसी महिला से शादी करनी है जिसकी पहली प्राथमिकता उसका घर हो करियर नहीं.''

Advertisement

इसपर जवाब देते हुए अमृता ने तुरंत कहा था- ''इस वक्त तो मैं भी अपने करियर की वजह से इस रिलेशनशिप को आगे नहीं बढ़ा सकती. मगर मुझे यकीन है कि कुछ साल बाद मैं फुल टाइम मदर और वाइफ बन जाऊंगी.''

मगर दोनों की प्रेम कहानी लंबे वक्त तक नहीं चली. 1990 में रवि ने रितु से शादी कर ली. जबकि 1991 में अमृता सिंह ने एक्टर सैफ अली खान से शादी रचा ली.

अब फिर से रवि अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसी अफवाह है कि अभिनेत्री निमरत कौर बड़ी गोपनीयता से पूर्व क्रिकेटर को डेट कर रही हैं. बहरहाल शास्त्री ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. मगर इन अफवाहों पर निमरत ने दुखद और बकवास करार दिया है.

Advertisement
Advertisement