scorecardresearch
 

टीवी पर नहीं आएगी रवीना टंडन की ये फिल्म, इस कंटेंट पर है विवाद

इसी साल रिलीज हुई रवीना टंडन की फिल्म शब के टीवी पर टेलीकास्ट से किया सेंसर बोर्ड ने इनकार

Advertisement
X
रवीना टंडन
रवीना टंडन

Advertisement

इसी साल 14 जुलाई को रिलीज हुई रवीना टंडन की फिल्म शब के टीवी टेलीकास्ट पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है. सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में होमोसेक्सुएलिटी और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स जैसे मामलों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है. सेंसर ने  ने इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है.

इस पर फिल्म के निर्देशक ओनिर ने माई ब्रदर निखिल और मूनलाइट जैसी फिल्मों का उदाहरण पेश किया है. उनका कहना है कि ये दोनों फिल्में भी होमोसेक्सुएलिटी के मुद्दे पर ही बनीं थी और टीवी पर भी दिखाई गई थी. फिर  शब का टीवी टेलीकास्ट क्यों नहीं किया जा सकता?

पहले मिला था A सर्टिफिकेट

फिल्म की प्रोड्यूसर शीतल तलवार का कहना है कि फिल्म को रिजेक्ट कर देना काफी बेतुका है. अगर सेंसर के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने फिल्म को रिजेक्ट किया होता, तो सब उनके खिलाफ खड़े हो जाते. मगर अब कुछ नहीं कहा जा रहा है. बता दें कि इस फिल्म को कुछ ऑडियो कट्स के साथ A सर्टिफिकेट दिया गया था.

Advertisement

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

क्या है फिल्म की कहानी

रवीना टंडन के अलावा फिल्म में आशीष बिष्ट भी अहम रोल में हैं. यह कहानी है ऐसे तीन लोगों की है, जो अपनी अपनी जिंदगियों में अलग-अलग जगह से आते हैं। फिल्म में मोहन रावत नाम का लड़का है जो (आशीष) एक छोटे से शहर से मायानगरी मुंबई आता है। यहां आकर मोहन का नाम भी बदल जाता है। फर्श से अर्श तक पहुंचने के लिए उसका नाम मोहन से अजफर कर दिया जाता है। इस बीच अजफर कास्टिंग काउच में फंस जाता है। इस दौरान उसका शोषण भी होता है। फिल्म में रवीना सोनम मोदी का किरदार निभा रही हैं, जो एक बहुत अमीर औरत है। फिल्म में अजफर और सोनम के बीच कई अतरंग दृश्य भी दिखाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement