scorecardresearch
 

चेहरे की वजह से चमक गई रावलपिंडी पाकिस्तान के इस वेटर की किस्मत

अमेरिका के लोकप्रिय शो गेम ऑफ थ्रोन्स को दुनिया भर में लोग देखते हैं. पाकिस्तान के रावलपिंडी में भी इस शो की तूती बोलती है और इसी के चलते रावलपिंडी के रोजी खान की जिंदगी बदल गई.

Advertisement
X
रोजी खान और पीटर
रोजी खान और पीटर

Advertisement

कुछ समय पहले पाकिस्तान के एक चायवाले को सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा मिली थी. ये चायवाला अपने चेहरे के कारण चर्चा में आया था. अब पाकिस्तान का एक और शख्स काफी चर्चा बटोर रहा है और इसका कारण भी उसका चेहरा ही है. दरअसल अमेरिका के लोकप्रिय शो गेम ऑफ थ्रोन्स को दुनिया भर में लोग देखते हैं. पाकिस्तान के रावलपिंडी में भी इस शो की तूती बोलती है और इसी के चलते रावलपिंडी के रोजी खान की जिंदगी बदल गई.

रोजी खान वेटर हैं और वे हूबहू गेम ऑफ थ्रोंस में एक्टिंग कर रहे पीटर डिंकलेज से मिलती है. कुछ महीने पहले तक 26 साल के रोजी ने पीटर का नाम तक नहीं सुना था. लेकिन उनकी ज़िंदगी तब पूरी तरह से बदल गई जब रेस्टोरेंट के मालिक के बेटे ने उनकी तस्वीर को फेसबुक पर शेयर कर दिया. दरअसल, रोजी खान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसके साथ ही रोजी साथ खान रातों रात चर्चा में आ गए.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy Birthday, Maisie Williams!

A post shared by Peter Dinklage (@peterdinklage) on

रोजी खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि शुरुआत में कई लोग मुझे पीटर डिंकलेज कहने लगे थे. फिर मैंने गेम ऑफ थ्रोन्स शो देखा और धीरे-धीरे मैं भी लोगों के बीच थोड़ा लोकप्रिय होता चला गया.

View this post on Instagram

#TeamTargaryen 🔥

A post shared by Peter Dinklage (@peterdinklage) on

View this post on Instagram

What was your opinion on the second episode? #GameofThrones

A post shared by Peter Dinklage (@peterdinklage) on

गौरतलब है कि रोजी खान दोनों की सिर्फ शक्लें ही नहीं मिलती हैं बल्कि उनकी हाइट भी एकदम समान है. दोनों ही की लंबाई 135 सेंटीमीटर है और दोनों का हेयरकट भी काफी मिलता-जुलता है. खास बात ये है कि फेसबुक पर वायरल होने के बाद रोजी खान को अब एक विज्ञापन में काम करने का मौका भी मिल गया है. रोजी खान अब एक पाकिस्तान की डिलीवरी कंपनी चीते में काम करने जा रहे हैं. हालांकि खान की आकांक्षाओं की अभी शुरूआत ही हुई है.

उन्होंने अपने सपनों के बारे में बात करते हुए कहा मेरी इच्छा है कि मुझे फिल्मों में काम करने का मौका मिले और मेरी एक और इच्छा है कि मुझे पीटर डिंकलेज से मिलने का मौका मिले.  

19 मई को गेम ऑफ थ्रोंस का आठवां और आखिरी सीजन खत्म होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement