कुछ समय पहले पाकिस्तान के एक चायवाले को सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा मिली थी. ये चायवाला अपने चेहरे के कारण चर्चा में आया था. अब पाकिस्तान का एक और शख्स काफी चर्चा बटोर रहा है और इसका कारण भी उसका चेहरा ही है. दरअसल अमेरिका के लोकप्रिय शो गेम ऑफ थ्रोन्स को दुनिया भर में लोग देखते हैं. पाकिस्तान के रावलपिंडी में भी इस शो की तूती बोलती है और इसी के चलते रावलपिंडी के रोजी खान की जिंदगी बदल गई.
रोजी खान वेटर हैं और वे हूबहू गेम ऑफ थ्रोंस में एक्टिंग कर रहे पीटर डिंकलेज से मिलती है. कुछ महीने पहले तक 26 साल के रोजी ने पीटर का नाम तक नहीं सुना था. लेकिन उनकी ज़िंदगी तब पूरी तरह से बदल गई जब रेस्टोरेंट के मालिक के बेटे ने उनकी तस्वीर को फेसबुक पर शेयर कर दिया. दरअसल, रोजी खान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसके साथ ही रोजी साथ खान रातों रात चर्चा में आ गए.
View this post on Instagram
रोजी खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि शुरुआत में कई लोग मुझे पीटर डिंकलेज कहने लगे थे. फिर मैंने गेम ऑफ थ्रोन्स शो देखा और धीरे-धीरे मैं भी लोगों के बीच थोड़ा लोकप्रिय होता चला गया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि रोजी खान दोनों की सिर्फ शक्लें ही नहीं मिलती हैं बल्कि उनकी हाइट भी एकदम समान है. दोनों ही की लंबाई 135 सेंटीमीटर है और दोनों का हेयरकट भी काफी मिलता-जुलता है. खास बात ये है कि फेसबुक पर वायरल होने के बाद रोजी खान को अब एक विज्ञापन में काम करने का मौका भी मिल गया है. रोजी खान अब एक पाकिस्तान की डिलीवरी कंपनी चीते में काम करने जा रहे हैं. हालांकि खान की आकांक्षाओं की अभी शुरूआत ही हुई है.
उन्होंने अपने सपनों के बारे में बात करते हुए कहा मेरी इच्छा है कि मुझे फिल्मों में काम करने का मौका मिले और मेरी एक और इच्छा है कि मुझे पीटर डिंकलेज से मिलने का मौका मिले.
19 मई को गेम ऑफ थ्रोंस का आठवां और आखिरी सीजन खत्म होने जा रहा है.