scorecardresearch
 

रावत ने दिया था आमिर को गजनी का न्‍योता

आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म गजनी खूब पसंद की जा रही है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस फिल्म में उनकी रुचि फिल्म के खलनायक प्रदीप रावत ने जगाई.

Advertisement
X
आमिर खान गजनी लुक का बाल काटते हुए
आमिर खान गजनी लुक का बाल काटते हुए

आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म गजनी खूब पसंद की जा रही है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस फिल्म में उनकी रुचि फिल्म के खलनायक प्रदीप रावत ने जगाई.

फिल्म के निर्माताओं में से एक मधु मांतेना ने बताया कि आमिर अक्सर दीपावली के मौके पर घर में पार्टी का आयोजन करते हैं. ऐसी ही एक पार्टी के दौरान रावत ने उन्हें यह फिल्म बनाने की सलाह दी.

आमिर के साथ लगान और सरफरोश फिल्मों में काम कर चुके रावत ने गजनी के मूल तमिल संस्करण में खलनायक की भूमिका निभाई थी. मांतेना ने कहा कि रावत ने उनसे कहा कि मैंने अभी अभी दक्षिण की एक फिल्म में काम किया है, जो जबरदस्त हिट साबित हुई है और अब निर्माता उसे हिंदी में बनाना चाहते हैं.

आमिर ने फिल्म देखी और तुरंत उसके लिए तैयार हो गए. मूल तमिल फिल्म के तीन ही लोग इसके हिंदी संस्करण से जुड़े हुए हैं इनमें नायिका आसिन और रावत के अलावा फिल्म के निर्देशक ए. आर. मुरुगादॉस शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement