scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा को 'ऑफ फील्ड कैप्टन' मानते हैं विराट कोहली, Viral वीड‍ियो

आईपीएल शेड्यूल में बिजी विराट कोहली को चीयर के लिए अनुष्का शर्मा कई बार स्टेड‍ियम में बिजी शेड्यूल के बावजूद पहुंचती है. कई बार शूटिंग के दौरान भी अनुष्का मोबइल पर लाइव मैच देखते हुए तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली-अनुष्का
विराट कोहली-अनुष्का

Advertisement

आईपीएल शेड्यूल में बिजी विराट कोहली को चीयर के लिए अनुष्का शर्मा कई बार स्टेड‍ियम में बिजी शेड्यूल के बावजूद पहुंचती है. कई बार शूटिंग के दौरान भी अनुष्का मोबइल पर लाइव मैच देखते हुए तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.  यही वजह है कि विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का को ऑफ फील्ड कैप्टन मानते हैं.

विराट के नाम की टीशर्ट पहन अनुष्का ने टीम को किया चीयर

हाल ही में विराट कोहली ने अनुष्का के क्र‍िकेट में इंटरेस्ट को लेकर एक इंटरव्यू में खुशी जाह‍िर की. विराट ने कहा कि वो देश में हों या फिर बाहर मैच जरूर देखती हैं. अनुष्का मैदान में प्लेयर्स की भावनाओं को पूरी तरह से समझती हैं. इंटरव्यू में विराट से पूछा गया कि ऑफ फील्ड कैप्टन कौन है तो थोड़ी देर चुप रहने के बाद विराट ने कहा कि अनुष्का. वो हमेशा सकारात्मक सोचती हैं. उनके लिए फैसले बहुत सही होते हैं. इसलिए ऑफ फील्ड वही मेरी कैप्टन हैं. विराट ने ये सारी बातें एक इंटरव्यू के दौरान कही. इंटरव्यू का वीड‍ियो अनुष्का शर्मा के फैन पेज से शेयर किया गया है.

Advertisement

बता दें अनुष्का शर्मा इन दिनों शाहरुख खान के साथ 'जीरो' की शूटिंग में बिजी हैं. पिछले दिनों अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की थी.

तस्वीर में उन्होंने जो टीशर्ट पहनी है, उसके पीछे विराट कोहली का नाम लिखा था. उन्होंने इस पोस्ट का कैप्शन दिया है- कम ऑन गाइज.

Advertisement
Advertisement