scorecardresearch
 

पढ़िए पंडित रविशंकर के निधन पर किसने क्या कहा

मशहूर सितारवादक पंडित रविशंकर के अमेरिका के एक अस्पताल में निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि वह राष्ट्रीय सम्पदा थे.

Advertisement
X

मशहूर सितार वादक पंडित रविशंकर का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अमेरिका में सैन डिएगो के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंडित रविशंकर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद पिछले गुरुवार को ला जोल्ला के स्किप्स मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने स्थानीय समयानुसार मंगलवार को शाम 4.30 बजे अंतिम सांस ली.

Advertisement

मशहूर सितारवादक पंडित रविशंकर के अमेरिका के एक अस्पताल में निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि वह राष्ट्रीय सम्पदा थे.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से लिखे संदेश में कहा गया है, 'पंडित रविशंकर के निधन से एक युग का अंत हो गया है. मेरे साथ-साथ पूरा देश उनकी प्रतिभा, कला तथा विन्रमता को श्रद्धांजलि देता है.'

अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव ने उनके निधन पर शोक जताया है. उनके निधन पर शोक जताते हुए अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव ने ट्विटर पर लिखा, "पंडित रविशंकर के निधन की खबर से दुख हुआ. वह संगीत के क्षेत्र की महान हस्ती होने के साथ-साथ एक बेहतर इंसान भी थे. मैं नवंबर में कैलीफोर्निया में हुए उनके अंतिम समारोह में गई थी. उन्होंने पुराने जुनून के साथ अपनी प्रस्तुति दी थी. राव के अनुसार, पंडित रविशंकर कहा करते थे, "जो संगीत मैंने सीखा है, वह ईश्वर की अराधना की तरह है. यह निश्चित रूप से एक प्रार्थना की तरह है."

Advertisement

उनके निधन पर शोक जताते हुए फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने कहा कि संसार उनके संगीत को याद रखेगा.

ग्रेमी अवार्ड से सम्मानित विश्वप्रसिद्ध मोहनवीणा वादक पंडित विश्वमोहन भट्ट ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने ही पश्चिम में भारतीय संगीत को पहचान दिलाई.

उनके निधन पर मिलिंद देवड़ा ने कहा कि पंडित जी ने ब्रांड भारत को पहचान दिलाई

पंडित जसराज ने पंडित रविशंकर को संगीत के बहुत बड़े साधक के साथ-साथ एक नेक दिल इंसान बताया .

सभी संगीत प्रेमियों के लिए प्रेरणा स्रोत थे पंडित रविशंकर: कैलाश खेर

पंडित जी का संगीत अमर है: अनूप जलोटा

राष्ट्र की धरोहर थे पंडित रविशंकर: नरेंद्र मोदी

Advertisement
Advertisement