scorecardresearch
 

कान फिल्म फेस्टिवल 2015 में ऐश्वर्या रहीं 'बेस्ट ड्रेस्ड'

अभी हाल ही में 68वां कान फिल्म फेस्टिवल सुर्खियों में रहा. अगर फैन्स के नजरिए से देखा जाए तो सभी इंडियन ब्यूटीज के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन की ड्रेसिंग बेस्ट रही.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन

अभी हाल ही में 68वां कान फिल्म फेस्टिवल सुर्खियों में रहा. अगर फैन्स के नजरिए से देखा जाए तो सभी इंडियन ब्यूटीज के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन की ड्रेसिंग बेस्ट रही. रीडर्स ने उनके ऐली साब के पन्ना गाउन को 50.53% वोट देकर इस साल के बेस्ट लुक का खिताब दिया है.

Advertisement

इसके अलावा फ्लोरल प्रिंट वाले उनके सब्यसाची जम्प्सूट को भी 16.82% वोट्स मिले. ऐश्वर्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि रेड कारपेट हो या फ्रेंच रिवेरा, स्टाइल के मामले में उनका कोई सानी नहीं.

ऐश्वर्या के बाद दूसरे नंबर पर बाजी मारी कटरीना कैफ ने. इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में कटरीना की डेब्यू एंट्री थी. उनकी पहली चॉइस एक फ्रेश और एक्सपेरिमेंटल मोनोक्रोम लुक वाला क्रॉप्ड टॉप था जिसके साथ उन्होंने मिली की लेयर वाली सफेद स्कर्ट पहनी थी. उनके लुक को रीडर्स ने 38.96% वोट्स दिए. इसके अलावा उनके ऐली साब के लाल गाउन को भी 31.01% वोट्स मिले.

इनके बाद तीसरे नंबर पर रहीं सोनम कपूर, जिनके नीले रंग के राल्फ एंड रासो गाउन को भी काफी सराहा गया.

Advertisement
Advertisement