scorecardresearch
 

रियल लाइफ सिंघम फेम इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह अब फिल्मों में आएंगे नजर

करीब 50,000 से ज्यादा मुजरिमों को सलाखों के पीछे ड़ालने और कई नक्सली, शूटर और आतंकवादी जैसे अपराधियों को मार गिराने वाले इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह को उनकी प्रसिद्धी के चलते कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं. अनिरुद्ध जल्द ही अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे.

Advertisement
X

Advertisement

कई आपाराधि‍क मुठभेड़ों में अपराधि‍यों के छक्के छुड़ाने वाले जाने माने इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह की कड़क पर्सनेलिटी को अब आप फिल्मों में भी देखेंगे.

वाराणसी में 2 दर्जन से ज्यादा बदमाशों को मुठभेड़ में मारने और करीब 50,000 से ज्यादा मुजरिमों को जेल का रास्ता दिखाने वाले इस होन‍हार पुलिस ऑफिसर को 'रियल लाइफ सिघंम ' कहा जाता है. लोगों के बीच पॉपुलर इस दरोगा को आए दिन कई हिन्दी और साउथ फिल्मों के ऑफर दिए जा रहे हैं जिसके चलते आखिरकार अनिरुद्ध सिंह ने फिल्मों में काम करने का मन बना ही लिया है. जल्द ही अनिरुद्ध बनारस एनकाउंटर पर बेस्ड हिन्दी फिल्म 'गैंग्स ऑफ बनारस' में नजर आएंगे और इसके अलावा एक तमिल फिल्म 'डॉक्टर चक्रवर्ती' में भी वह अहम किरदार अदा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, अनिरुद्ध स्टारर इन फिल्मों की शूटिंग मुंबई और हैदराबाद में हो रही है.

Advertisement

इन दिनों इलाहबाद के अतरसुइया में तैनात अनिरुद्ध ने अपना मकसद देश के लोगों की सेवा करना और उनके दिल से डर को निकालना बताया है. अब यह देखना खास होगा कि क्या रियल लाइफ सिघंम कहे जाने वाले अनिरुद्ध रील लाइफ में भी अपनी कढ़क इमेज से दर्शकों का दिल जीत पाएंगे.

Advertisement
Advertisement